कोचिंग से घर लौट रही सातवीं की छात्रा के साथ छेड़खानी, बीच सड़क मांग में भर दिया सिंदूर

बिहार के सहरसा जिले से सातवीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छात्रा कोचिंग से घर लौट रही थी, तभी बीच रास्ते में उसके साथ छेड़खानी की गई और बीच सड़क मांग में सिंदूर भर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

बिहार के सहरसा में मनचलों ने कोचिंग से लौट रही एक छात्रा से छेड़खानी की और जब छात्रा विरोध करने लगी तो उस मनचले ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. पीड़िता सातवीं कक्षा की छात्रा है, वो जब कोचिंग से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में उसी के गांव के राहुल नामक एक शख्स उसे परेशान करने लगा. उसके साथ छेड़खानी करने लगा. छात्रा परेशान होकर रोने लगी और घर की ओर भागने का प्रयास करने लगी. तभी उस मनचले युवक ने उसे आगे से घेरकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और उसे खींच अपने साथ ले जाने लगा.

लोगों ने पकड़ा तो कहा- मैंने शादी कर ली, साथ ले रहा हूं

इसके बाद छात्रा जोर-जोर से रोने लगी, तब वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों के पूछने पर युवक ने बड़े बेशर्मी से कहा कि मैंने इससे शादी कर ली है, इसे ले जा रहा हूं. लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया, लेकिन भीड़ में से ही किसी ने लड़के को वहां से भगा दिया.

लड़की रोती-रोती घर पहुंची और पूरी कहानी अपने माता-पिता को बतायी. परिजनों ने उस युवक के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करा दी है.

पीड़िता ने कहा कि मैं कोचिंग से पढ़कर लौट रही थी, तभी राहुल आया और मेरे साथ बदमाशी करने लगा. विरोध करने और रोने पर वह जेब से सिंदूर निकाला और मांग में भर अपने साथ खींच ले जाने लगा. मैं भागकर घर आई.

पीड़िता की मां ने कहा कि बच्ची कोचिंग से पकड़कर शाम में घर लौट रही थी. रास्ते में राहुल नाम का लड़का रोकर छेड़खानी करने लगा और विरोध करने पर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. बच्ची रोती-चिल्लाती वहां से घर की ओर भागी. बच्ची सातवीं की छात्रा है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

इधर सदर थाने की पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है. SDPO आलोक कुमार ने बताया कि कोचिंग से लौटने के क्रम में एक लड़की के साथ राहुल नाम के लड़के ने छेड़छाड़ की और मांग में सिंदूर डाल दिया. पीड़िता के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी लड़का फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra | Russia India Defence Deal: पुतिन आएंगे..मेगा डील होगी! | Putin Visit India