चिराग पासवान का ऐलान, बिहार में NDA सरकार बनने पर कोई पद नहीं लेंगे

सैनेटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो पर उन्होंने कहा यह गलत है. हम लोग पश्चिमी सभ्यता में नहीं हैं. आज भी कुछ लोगों इस पर संकोच करते हैं. आज भी महिलाएं संकोच करती हैं. मैं पढ़ा लिखा हूं. मुझे ही बहुत अटपटा लग रहा है. मुझे नहीं पता कौन कांग्रेस को यह बुद्धि और ज्ञान दे रहा है. यह कतई शोभा नहीं देता. मैं इसकी निंदा करता हूं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चिराग पासवान ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के लिए चुनाव आयोग की समयसीमा को सही बताया है.
  • उन्होंने उपमुख्यमंत्री बनने के सवाल पर मुख्यमंत्री के निर्णय को सर्वोपरी बताया है.
  • लालू यादव को शुभकामनाएं देते हुए, उन्होंने उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर सवाल उठाए.
  • जीतन मांझी के विवाद पर चिराग ने कहा कि वह उनके अभिभावक हैं और उनकी नाराजगी की वजह जानना चाहते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

चिराग पासवान ने चुनाव आयोग के द्वारा वोटर लिस्ट पूर्णनिरीक्षण की समयसीमा पर कहा कि अगर कोई भी समयसीमा चुनाव आयुक्त के द्वारा दिया गया है तो वह सही होगा, क्योंकि इस समयसीमा के अंदर उसने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण करने के लिए अपने संसाधन भी लगाए हैं. क्या चिराग पासवान उपमुख्यमंत्री बनेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री तय करेंगे, लेकिन अगर कोई ऐसी स्थिति बनती है तो लोग जानते है कि लोजपा रामविलास बहुत ही गहरी और मजबूत भूमिका में आने वाली है, अगर ऐसी कोई भूमिका होगी तो उसमें चिराग पासवान दावेदार नहीं होगा. हमारे पार्टी के नेता, कार्यकर्ता दावेदार होंगे.

लालू यादव पर क्या बोले

लालू प्रसाद यादव के आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उन्होंने कहा कि उनको शुभकामनाएं, लेकिन स्वास्थ्य को देखते हुए भी अगर उनको इतनी मेहनत करनी पड़ रही है तो सवाल है कि यह जिम्मेदारी वह किसी और को क्यों नहीं दे पा रहे हैं तो क्या किसी का नाम सामने से पार्टी में क्या टूट की संभावना होगी. क्या लालू प्रसाद यादव को इस बात का डर है कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदार किसी और को नहीं देने चाहते हैं? यह उनके इंटरनल मैटर हैं.

जीतन मांझी पर बयान

केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी की पार्टी और चिराग पासवान की पार्टी में हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि वह हमारे अभिभावक हैं. वह कुछ बोल भी देंगे हमको तो कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि मैं यह समझाना चाहूंगा कि नाराजगी क्या है? किस बात से नाराज हैं और मैं बैठूंगा तो यह बात मैं उनसे पूछूंगा. 

Advertisement

पीएम मोदी पर चिराग

प्रधानमंत्री के दौरे पर उन्होंने कहा कि विदेश यात्रा से वापस आएंगे तो उनका फिर बिहार आने का दौरा कार्यक्रम लगेगा. डबल इंजन की सरकार जिस तरीके से कम कर रही है या अपने आप में विनिंग कंपनी जैसा है. हम लोगों ने उपचुनाव जीते. हम लोग जीत रहे हैं और आगे भी बहुत अच्छे तरीके से हम लोग ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे. 

Advertisement

राहुल गांधी पर चिराग

सैनेटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो पर उन्होंने कहा यह गलत है. हम लोग पश्चिमी सभ्यता में नहीं हैं. आज भी कुछ लोगों इस पर संकोच करते हैं. आज भी महिलाएं संकोच करती हैं. मैं पढ़ा लिखा हूं. मुझे ही बहुत अटपटा लग रहा है. मुझे नहीं पता कौन कांग्रेस को यह बुद्धि और ज्ञान दे रहा है. यह कतई शोभा नहीं देता. मैं इसकी निंदा करता हूं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Road Accident: मातम में बदली शादी की खुशियां, दर्दनाक हादसे में दूल्‍हे सहित 8 की मौत