बिहार क्राइम पर चिराग के चुभते सवाल, तेजस्वी ने पूछा- फिर उस गठबंधन में क्‍यों हैं?

बिहार में बीते कुछ दिनों से बढ़े क्राइम को लेकर चिराग पासवान लगातार सवाल उठा रहे हैं. अब चिराग के सवालों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने पूछा कि फिर चिराग उस गठबंधन में क्यों हैं?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तेजस्वी यादव और चिराग पासवान. (फाइल फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चिराग पासवान ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं.
  • तेजस्वी ने चिराग को उनकी ही सरकार का हिस्सा बताते हुए उन पर तंज कसा है और कमजोर बताया है.
  • तेजस्वी ने चिराग से पूछा कि यदि उन्हें कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब लगती है तो वे उस गठबंधन में क्यों हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Tejashwi Yadav on Chirag Paswan: लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि वह भी सरकार के ही अंग हैं. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में अपराधी विजय और सम्राट हो चुके हैं. लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है और चिराग पासवान भी सरकार के ही अंग हैं, जो मुद्दा उठा रहे हैं.

खुद को कमजोर क्यों समझ रहे चिरागः तेजस्वी

तेजस्वी ने चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए कहा कि चिराग केंद्रीय मंत्री हैं, उनके पांच-पांच एमपी हैं. ऐसे में खुद को कमजोर क्‍यों समझ रहे हैं. वह अपनी ही सरकार और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. चिराग यह दिखा रहे हैं कि वह कितने कमजोर हो चुके हैं.

चिराग पासवान को कुर्सी से प्यारः तेजस्वी

राजद नेता ने आगे कहा कि अगर आपको लगता है कि बिहार में अपराध बढ़ गया है, महिलाओं का अपमान हो रहा है, दुष्‍कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं तो उस गठबंधन में क्‍यों हैं? चिराग पासवान को कुर्सी से प्‍यार है, आप इतने कमजोर हो गए हैं कि सरकार में रहकर भी कुछ नहीं कर सकते.

उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि राज्य में आपराधिक घटनाओं की एक श्रृंखला बन गई है और प्रशासन अपराधियों के सामने पूरी तरह से नतमस्तक दिख रहा है.

चिराग ने बिहार के बढ़ते अपराध पर उठाए थे सवाल

चिराग पासवान ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह बात सही है कि इन घटनाओं पर कार्रवाई भी हुई है, लेकिन सवाल है कि ऐसी घटनाएं घट क्यों रही हैं? अब तो लगता है कि प्रशासन पूरी तरह इन घटनाओं को रोकने में नाकामयाब है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो प्रदेश के लिए आने वाले दिनों में ये बहुत भयावह परिस्थिति पैदा कर देगा.

यह  भी पढ़ें - शरीर कहीं, आत्मा कहीं... चिराग ने नीतीश प्रशासन को 'निकम्मा' बताया तो जेडीयू ने यूं दिया तीखा जवाब

Advertisement

Featured Video Of The Day
Meerut में दर्दनाक हादसा, Lift में गर्दन फंसने से कारोबारी की मौत | UP News | Breaking News