बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान? फिर कहा- मैं ज्यादा दिनों तक केंद्र की राजनीति में नहीं रहूंगा

Bihar Assembly Elections 2025: लोजपा नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को फिर बिहार की राजनीति में सक्रिय होने के संकेत दिए. चिराग ने कहा कि यदि पार्टी करेगी तो मैं बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चिराग पासवान.

Chirag Paswan in Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर धीरे-धीरे माहौल बनने लगा है. बिहार में इसी साल सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होना है. जिसके लिए सभी राजनीतिक दलें और नेता अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं. इस बीच सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति में सक्रिय होने का फिर से संकेत दिया. चिराग पासवान ने कहा, "पार्टी अगर चाहेगी तो मैं विधानसभा का चुनाव लड़ने को तैयार हूं. मैं ज्यादा दिनों तक केंद्र की राजनीति में नहीं रहूंगा."

शराबबंदी से तारी को हटाने वाली तेजस्वी की मांग का समर्थन

केंद्रीय मंत्री लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव के उसे प्रस्ताव का समर्थन कर दिया है जिसमें उन्होंने शराबबंदी से तारी को हटाने की मांग की. चिराग पासवान ने कहा कि बिल्कुल सही है कि शराबबंदी कानून से तारी को हटा देना चाहिए. और हम लोगों ने भी कई बार मांग की है और क्योंकि हम बिहार सरकार का हिस्सा नहीं है, इसलिए हम कैबिनेट में इस बात को नहीं उठा सकते. लेकिन हम लोग कह चुके हैं कि इसे शराबबंदी कानून से हटा देना चाहिए. 

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर विपक्ष के कुछ नेताओं के आपत्तिजनक बयानों पर चिराग पासवान ने कहा ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए. जब सारा देश एक साथ हैं तो हम लोगों को एक साथ रहकर इसका मुकाबला करना चाहिए.

Advertisement

Advertisement

केंद्र की राजनीति में ज्यादा दिन नहीं रहूंगाः चिराग पासवान

चिराग पासवान ने विधानसभा का चुनाव खुद लड़ने और बिहार की राजनीति पर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि बिल्कुल मैं ज्यादा दिन तक केंद्र की राजनीति में नहीं रहूंगा. बिहार ही मेरी राजनीति का केंद्र होगा. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी अगर चाहेगी चुनाव लड़ना तो मैं गंभीरता से इस पर विचार करूंगा. 

Advertisement

एनडीए में सीट बंटवारे पर क्या बोले चिराग पासवान

NDA में सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल जिस तरीके से लोकसभा में सीट का बंटवारा हुआ, उसी तरीके से हम लोग विधानसभा में भी सीट का बंटवारा कर लेंगे. कश्मीर में सुरक्षा में चूक मामले पर चिराग पासवान ने कहा वहां जो भी हुआ, वह निश्चित तौर पर केंद्र सरकार देख रही है. क्या कोई सूचना थी उस पर गौर नहीं किया गया या हुआ तो क्या हुआ वह जांच का विषय है.

Advertisement

जीतन राम मांझी की अमित शाह से मुलाकात पर चिराग की प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की अमित शाह से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल अगर कोई दिक्कत है तो भारतीय जनता पार्टी के पास ही मामले को रखा जा सकता है. हमें लग रहा है कि कहीं ना कहीं अगर मांझी जी ने कुछ कहा होगा तो उनको संतोषजनक जवाब भी अमित शाह से मिल गया होगा.

यह भी पढे़ं - 'बिहार मुझे बुला रहा है', क्या चिराग पासवान CM रेस में? JLP नेता ने बताई मन की बात

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Terror Attack | Pakistan | Bhopal Rape Case | Canada Election 2025