नौकरी के लिए दौड़ में हुई बेहोश, अस्पताल जाते समय एंबुलेंस में रेप, होमगार्ड अभ्यर्थी से दरिंदगी

पुलिस ने जानकारी दी है कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही पीड़िता का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और साफ हो पाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के गयाजी में होमगार्ड की बहाली के दौरान महिला अभ्यर्थी के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है
  • महिला अभ्यर्थी ने बताया कि दौड़ के दौरान बेहोशी की हालत में एंबुलेंस ड्राइवर और टेक्नीशियन ने दुष्कर्म किया
  • पुलिस ने आरोपियों विनय कुमार और अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू की है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार के गयाजी में होमगार्ड की बहाली में आई महिला अभ्यर्थी के साथ दुष्कर्म का बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल बोधगया के बीएमपी-3 के खेल मैदान में महिला होमगार्ड की दौड़ हो रही थी, दौड़ते हुए अचानक  महिला अभ्यर्थी बेहोश होकर मैदान में गिर गई. वहां मौजूद लोगों ने महिला को एंबुलेंस की मदद से मगध मेडिकल हॉस्पिटल पहुंचाया.

महिला ने लगाए गंभीर आरोप

महिला ने डॉक्टर्स और पुलिस से कहां कि बेहोशी की हालत में एंबुलेंस के ड्राइवर और टेक्नीशियन ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने तुरंत कार्यवाई करते हुए दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस ने दी बड़ी जानकारी

पुलिस ने जानकारी दी है कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही पीड़िता का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और साफ हो पाएगी. साथ में पुलिस ने कहा कि ये मामला बहुत गंभीर है. इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होगी. इस घटना में क्या दूसरा कोई व्यक्ति शामिल था, इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है.

दूसरी महिलाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

आपको बता दें कि महिला अभ्यर्थी गयाजी जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बताई जाती है. वही, एंबुलेंस चालक विनय कुमार और टेक्नीशियन अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से कई सबूतों को अपने पास इकठ्ठा किया है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज शामिल है. मामला सामने आने के बाद दूसरी महिला अभ्यर्थियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. 

Featured Video Of The Day
KGMU Conversion Case: KGMU धर्मांतरण पर और कितने खुलासे? ! | Dekh Raha Hai India | NDTV India