कौन हैं डॉ. संजय जायसवाल, जिन्हें BJP ने बनाया है बिहार का प्रदेश अध्यक्ष?

बिहार में जनता दल (युनाइटेड) के साथ मिलकर सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शनिवार को नया अध्यक्ष मिल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
बीजेपी ने डॉ. संजय जायसवाल को बिहर इकाई का नया अध्यक्ष बनाया है
पटना:

बिहार में जनता दल (युनाइटेड) के साथ मिलकर सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शनिवार को नया अध्यक्ष मिल गया है. भाजपा ने पश्चिमी चंपारण (बेतिया) से सांसद डॉ. संजय जायसवाल को बिहार इकाई का नया अध्यक्ष बनाया है. कम उम्र से ही राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़े रहे जायसवाल को राजनीति विरासत में मिली है. जायसवाल के पिता मदन मोहन जायसवाल भी इस क्षेत्र का तीन बार संसद में प्रतिनिधत्व कर चुके हैं. अध्यक्ष बनने के बाद जायसवाल ने कहा कि भाजपा में पद नहीं, दायित्व दिया जाता है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उस पर वह पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, "पार्टी ने आज तक जो भी दायित्व मुझे सौंपा है, उसे मैंने ईमानदारी से पूरा करने की कोशिश की है और आगे भी करूंगा."  

एनडीए को हराने के RJD नेता रघुवंश प्रसाद ने दिया सभी दलों के विलय का सुझाव

चिकित्सक के रूप में समाज सेवा करने वाले संजय जायसवाल भाजपा के अनुभवी नेताओं में से एक हैं. वह साल 2009 से लगातार पार्टी के सांसद हैं. जायसवाल भाजपा के टिकट पर वर्ष 2009 में पहली बार और 2014 में दूसरी बार सांसद चुने गए. लोकसभा चुनाव 2019 में भी उन्होंने पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से भारी मतों से जीत हासिल कर तीसरी बार लोकसभा पहुंचे हैं. कार्यो की प्राथमिकता के बारे में पूछे जाने पर जायसवाल ने कहा कि फिलहाल पार्टी का संगठनात्मक कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता मतदान केंद्र तक पार्टी को मजबूत करने की है, जिससे 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में लक्ष्य को आसानी से पाया जा सके.  

Advertisement

बिहार में नीतीश कुमार और बीजेपी आखिर क्यों बने एक दूसरे की मजबूरी?

Advertisement

उन्होंने चुनौती के बारे में पूछे जाने पर कहा, "हम सभी लोग मिलकर सभी चुनौतियों से आसानी से निपट लेंगे." उल्लेखनीय है कि बिहार भाजपा अध्यक्ष रहे नित्यानंद राय के नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद से ही नए अध्यक्ष के रूप में कई नामों की चर्चा थी, लेकिन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने संजय जायसवाल पर भरोसा जताया है. जायसवाल भाजपा के वोटबैंक समझे जाने वाले वैश्य समुदाय से आते हैं। जायसवाल की अब तक स्वच्छ छवि रही है. 29 नवंबर, 1965 को जन्मे संजय जायसवाल दिवंगत नेता मदन मोहन जायसवाल के पुत्र हैं. जायसवाल बिहार प्रदेश में उपाध्यक्ष पद का दायित्व निभा चुके हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे संजय जायसवाल ने पटना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज से एमडी किया. वह पटना एम्स शासी निकाय के सदस्य भी हैं. इसके अलावा वह सेंट्रल काउंसिल ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के भी सदस्य हैं. 

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jharkhand News: Dhanbad स्टेशन में नशे में धुत वर्दी वाले! | NDTV India
Topics mentioned in this article