बिहार में कौवों की मौत से क्यों मचा हुआ है हड़कंप! कर्नाटक, मध्य प्रदेश से जुड़ा है मामला

Bird Flu In Jehanabad: डॉ. ज्ञानवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि कौवे के सैंपल में फ्लू के वायरस मिले हैं. उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bird Flu In Jehanabad: कौवों की मौत के बाद सड़कों को सैनेटाइज करते कर्मचारी. बिहार के जहानाबाद में शुक्रवार को सड़क पर कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. दक्षिण के बाद बर्ड फ्लू ने उत्तर में दस्तक दे दी है. बिहार के जहानाबाद में मरे हुए कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. पुलिस लाइन और कलक्ट्रेट में मरे कौवों में बर्ड फ्लू वायरस मिलने की बात से जिले में खलबली मच गई है. पशुपालन विभाग के अधिकारी अलर्ट पर हैं. बता दें कि कर्नाटक के रायचूर, चिक्कबल्लापुर और बेल्लारी जिलों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं.  मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में तो 18 पालतू बिल्लियों की मौत को बर्ड फ्लू से जोड़कर देखा जा रहा है. 

बिहार के जहानाबाद में 10 दिन पहले पुलिस लाइन और समाहरणालय में कई कौवों की मौत हो गई थी. इसके बाद कौवों का सैंपल जांच के लिए कोलकाता के RDDL संस्थान में भेजा गया था. जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने की बात सामने आई है. सावधानी बरतते हुए कलक्ट्रेट, पुलिस लाइन और डीएम आवास में दवा का छिड़काव किया जा रहा है. 

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि कौवे में बर्ड फ्लू (H5N1) का टेस्ट पॉजिटिव आया है. टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. ज्ञानवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि कौवे के सैंपल में फ्लू के वायरस मिले हैं. उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. जिले के विभिन्न इलाकों से मुर्गियों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं. मुर्गियों में अभी तक असामान्य मौत कि कहीं कोई बात सामने नहीं आई है. 

पकाकर खाने में कोई दिक्कत नहीं

डॉक्टर वर्मा के मुताबिक, इसके बावजूद हम लोग एहतियात बरतते हुए सैनेटाइजेशन का काम करवा रहे हैं. डॉक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि इससे जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है. यह वायरस 70 डिग्री टेंपरेचर पर मर जाता है. ऐसे में मुर्गियों को अच्छी तरह से पकाकर खाने में कोई दिक्कत नहीं है.

Advertisement

मध्य प्रदेश में बिल्लियों की मौत

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू से पालतू बिल्लियों की मौत के बाद चिंता बढ़ गई है. प्रशासन ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. 30 दिन के लिए मटन-चिकन और अंडों की खरीदी-बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही संक्रमित क्षेत्र की सभी मटन और चिकन की दुकानों को सील कर दिया गया है. दरअसल, जिले में पिछले दिनों करीब 18 बिल्लियों की मौत हो गई थी. जिसके बाद 15 जनवरी को 4 और 22 जनवरी को 3 बिल्लियों के सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी भेजे गए थे. 31 जनवरी को आई रिपोर्ट में इनमें से दो पालतू बिल्लियों के सैंपल H5N1 पॉजिटिव मिले थे. 

Advertisement

कर्नाटक में निगरानी बढ़ी

कर्नाटक के बेल्लारी, चिक्कबल्लापुर और रायचूर जिलों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद वहां के स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राज्य में निगरानी बढ़ा दी है. अधिकारियों ने बताया कि रायचूर के मानवी तालुक, चिक्कबल्लापुर के चिक्कबल्लापुर तालुक और बेल्लारी के संदूर तालुक में कुक्कुट पक्षियों में बर्ड फ्लू (एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा) के मामले सामने आए हैं. अधिकारी ने हालांकि बताया कि राज्य में अब तक मनुष्यों में बर्ड फ्लू के किसी मामले की खबर नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Zelenskyy Heated Argument: ट्रंप से भिड़ गए जेलेंस्की, एक गलती Ukraine के लिए बहुत भारी!