'जब कदम रख दे लेने बानी, तब पीछे ना हटब', बिहार विधानसभा चुनाव पर बोले पावरस्टार पवन सिंह

भाजपा ने 22 मई, 2024 को सिंह को “पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी की छवि खराब करने” के लिए निष्कासित कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना:

राजनीति में कदम रख चुके भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने कहा है कि वह इस साल के आखिर में होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. सिंह झारखंड के जमशेदपुर में अपनी एक फिल्म के प्रचार के दौरान मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उनसे पूछा गया कि क्या वह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कहा, 'मैंने बोला था ना बहुत पहले, कि मेरी जीत से ज्यादा चर्चा मेरी हार की है.''

साल 2024 में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान पवन सिंह ने बिहार के काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. तब वह भाकपा माले उम्मीदवार राजा राम सिंह से पराजित हो गए थे. सिंह ने भोजपुरी में कहा, 'लड़ेंगे ना भैया, जब कदम रख दे लेने बानी, तब पीछे ना हटब.'' यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा में शामिल होंगे, उन्होंने कहा, 'समय बताएगा, अभी मैं कुछ नहीं बोल सकता.'

पूर्व में सिंह भाजपा में थे. पार्टी ने उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था, जिसे उन्होंने ‘व्यक्तिगत कारणों' का हवाला देते हुए अस्वीकार कर दिया था. फिर उन्होंने राजग के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ काराकाट में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था.

भाजपा ने 22 मई, 2024 को सिंह को “पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी की छवि खराब करने” के लिए निष्कासित कर दिया था.

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पिछले दिनों एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार के दौरान पवन सिंह के भाजपा के संपर्क में होने के बारे में पूछे जाने पर कहा था, 'दिलीप जायसवाल एक ऐसा अध्यक्ष है जो सबको साथ लेकर पार्टी चलाएगा. किसी से मेरा परहेज नहीं होगा और जो भी मेरी पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़कर काम करना चाहेगा और पार्टी को आगे बढ़ने का काम करेगा, हम उस पर विचार करेंगे.'

इस बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा है की वह जल्दी ही कोई राजनीतिक दल में शामिल होंगी और मौका मिलने पर बिहार विधानसभा का चुनाव भी लड़ेंगी.

बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में मंगलवार की शाम एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची ज्योति सिंह से उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘थोड़ा सा मुझे समय दीजिए. हो सकता है अगली बार जब आपसे मुलाकात हो तो उस समय तक मैं किसी दल में शामिल हो चुकी होऊंगी.''

यह पूछे जाने पर कि वह किस दल से चुनाव लड़ेंगी, उन्होंने कहा कि वह समाज सेवा के उद्देश्य से राजनीति के क्षेत्र में कदम रखना चाह रही हैं, जिस दल से भी टिकट मिलेगा, वह चुनाव लड़ेंगी. उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में काराकाट में उन्होंने अपने पति पवन सिंह के लिए प्रचार किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law पर Supreme Court का बड़ा स्टेटमेंट | अगली सुनवाई तक क्या नहीं बदलेगा? | Waqf Amendment Case