बिहार: सब्जी मंडी शिफ्ट कराने पहुंची पुलिस पर दुकानदारों ने बरसाए पत्थर, कई पुलिसकर्मी घायल

फिलहाल पुलिस ने उग्र प्रदर्शनकारियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें खदेड़ दिया है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पुलिस पर पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सब्जी कारोबारियों ने पुलिस टीम पर किया पथराव
पटना:

बिहार के रोहतास जिले में सब्जी मंडी शिफ़्ट कराने गई पुलिस प्रशासन की टीम पर कारोबारियों के द्वारा पत्थरबाजी करने की घटना सामने आई है. पूरा मामला करहगर इलाके का है. इस दौरान दो पुलिसकर्मियों को चोटें भी लगी हैं. बताया जा रहा है कि रोहतास जिले के करगहर में आज सुबह सब्जी मंडी को स्टेडियम में शिफ्ट करने प्रशासन की टीम पहुंची.

इस दौरान कारोबारियों को वहां से हटने के लिए प्रशासन के लोग जब कहने गए तो कुछ सब्जी कारोबारी उग्र हो गए और प्रशासन पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

फिलहाल पुलिस ने उग्र प्रदर्शनकारियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें खदेड़ दिया है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पुलिस पर पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं.

सीओ करगहर सुरजेश्रवर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद है. प्रशासन के द्वारा हालात को नियंत्रित कर लिया गया है. इस दौरान पुलिस ने एक उपद्रवी को भी गिरफ्तार किया है. 

वीडियो: BJP दफ्तर पर हंगामा और पथराव, TMC-भाजपा में आरोप प्रत्यारोप

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article