मरीज बनकर पहुंचे थे अपराधी, डॉक्टर को बंधक बना 3.5 लाख नकदी समेत 10 लाख के गहने लूटे

पुलिस को सूचना मिलते ही डॉक्टर के घर पर आई. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा है कि अपराधियों की तलाश जारी है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (कौशल किशोर पाठक की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

वैशाली जिले के बिंदुपुर इलाके में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, कुछ अपराधियों ने इलाज के बहाने से डॉक्टर और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर नकदी और लाखों के गहने लूट लिए. इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की पहचान में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला?

बिंदुपुर इलाके में डॉक्टर विनोद गुप्ता के घर में 4 अपराधी इलाज के बहाने पहुंचें. घर में प्रवेश करते ही अपराधियों ने गन निकाल कर डॉक्टर और उनकी पत्नी पर तान दी. अपराधियों ने दोनों को बंधक बनाकर करीब 3.5 लाख रुपये कैश और 10 लाख से ज्यादा के आभूषण लूट लिए.

बेटी की शादी की थी तैयारी

 डॉ विनोद गुप्ता ने बताया कि ये सभी सामान बेटी की शादी के लिए रखे गए थे. उन्होंने बताया कि अपराधी 4 की संख्या में घर आए. उन्होंने बताया कि एक अपराधी ने बीमार होने का नाटक किया. जैसे ही घर में दाखिल हुए, उन्होंने गेट बंद कर दिया और बंदूक निकाल कर हमें बंधक बना लिया. इसके बाद अपराधियों ने मोबाइल भी छीन लिया. घटना के बाद डॉक्टर ने 112 डायल कर पुलिस को जानकारी दी.

पुलिस का बयान

पुलिस को सूचना मिलते ही डॉक्टर के घर पर आई. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा है कि अपराधियों की तलाश जारी है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Featured Video Of The Day
UP Politics: BSP की बैठक में Akash Anand बने चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर | Up Breaking News