बिहार में मिलेगा दुनिया का सबसे सस्ता पीने का पानी, पढ़ें क्‍या होगा दाम

बिहार में शुरू की गई एक नवोन्मेषी और लागत प्रभावी पेयजल परियोजना से प्रदेश के लोगों को दुनिया में सबसे सस्ता पीने का पानी मिलेगा. परियोजना के तहत लोगों को 50 पैसे में एक लीटर पीने का पानी मुहैया करवाने का वादा किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो
नई दिल्ली: बिहार में शुरू की गई एक नवोन्मेषी और लागत प्रभावी पेयजल परियोजना से प्रदेश के लोगों को दुनिया में सबसे सस्ता पीने का पानी मिलेगा. परियोजना के तहत लोगों को 50 पैसे में एक लीटर पीने का पानी मुहैया करवाने का वादा किया गया है. सुलभ इंटरनेशनल ने दरभंगा में शनिवार को 'सुलभ जल' नाम से इस परियोजना का शुभारंभ किया. इस परियोजना में तालाब के गंदे पानी को स्वच्छ पेयजल में बदला जाएगा.

सामाजिक संगठन ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'एक दशकों पहले सुलभ इंटरनेशनल द्वारा बिहार में ही सुलभ शौचालय की संकल्पना की नींव पड़ी थी जिसका प्रसार देशभर में हुआ. आज (शनिवार) एक नवोन्मेषी परियोजना की नींव रखी गई जिसके तहत दुनिया में सबसे सस्ता पीने का पानी महज 50 पैसे में एक लीटर मुहैया करवाया जाएगा.'

संगठन ने कहा, "सुलभ जल शुद्धिकरण के विविध चरणों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. यह नदी या तालाब जैसे जलाशयों से स्वच्छ व सुरक्षित जल मुहैया करवाएगा." सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने दरभंगा नगर निगम परिसर स्थित हरिबोल तालाब में परिजयोजना की नींव रखी. पाठक ने कहा, "परियोजना जल्द शुरू की जाएगी. दिसंबर तक यह चालू हो जाएगी."

इस परियोजना पर करीब 20 लाख रुपये की लागत आएगी और इसमें 8,000 लीटर पेयजल रोजाना निकाला जाएगा जिसकी लागत नाममात्र होगी. उन्होंने कहा, "स्थानीय लोग और एनजीओ इसका रखरखाव कार्य संभालेंगे. समुदाय की सक्रिय भागीदारी से यह परियोजना चलेगी. इसमें रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे."

प्रायोगिक परियोजना पश्चिम बंगाल के 24 परगना, मुर्शिदाबाद और नादिया जिलों में सुलभ और एक फ्रांसीसी संगठन के साथ शुरू की गई थी जो सफल रही.
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | NIA करेगी पहलगाम आतंकी हमले की जांच, देखें बड़े UPDATES