बिहार : बोचहा उप-चुनाव में क्यों हुई NDA की हार? सुशील मोदी ने कही ये बात

मनीष कुमार बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ एनडीए विधान परिषद चुनाव और बोचहा उपचुनाव में हार की समीक्षा करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मोदी ने ट्वीट किया, 'बोचहा विधानसभा क्षेत्र की एक-एक पंचायत में एनडीए विधायकों- ने जनता से सम्पर्क किया था.
पटना:

मनीष कुमार बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ एनडीए विधान परिषद चुनाव और बोचहा उपचुनाव में हार की समीक्षा करेगा. उनका कहना है कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए को दस सीटों का नुकसान और फिर विधानसभा के बोचहा उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार का 36 हजार मतों के अंतर से हारना हमारे लिए गहन आत्मचिंतन का विषय है. सुशील मोदी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा है कि एनडीए नेतृत्व इसकी समीक्षा करेगा, ताकि सारी कमियां दूर की जा सकें.

उन्होंने कई ट्वीट करते हुए लिखा है, 'बोचहा विधानसभा क्षेत्र की एक-एक पंचायत में एनडीए विधायकों-मंत्रियों ने जनता से सम्पर्क किया था. पूरी ताकत लगायी गई थी. सरकार ने भी सभी वर्गों के विकास के लिए काम किये और सबका विश्वास जीतने की कोशिश की. इसके बाद भी एनडीए के मजबूत जनाधार अतिपिछड़ा वर्ग और सवर्ण समाज के एक वर्ग का वोट खिसक जाना अप्रत्याशित था. इसके पीछे क्या नाराजगी थी, इस पर एनडीए अवश्य मंथन करेगा.'

वहीं, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'साल 2019 के संसदीय चुनाव में एनडीए के घटक दलों ने पूरे तालमेल से एक-दूसरे को जिताने के लिए मेहनत की थी, जिससे हमारा स्ट्राइक रेट अधिकतम था. गठबंधन के खाते में राज्य की 40 में से 39 सीटें आयी थीं, जबकि राजद सभी सीटें हार गया था.' उन्होंने यह भी कहा, 'बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव और विधानसभा की बोचहा सीट पर उपचुनाव में एनडीए के घटक दलों के बीच 2019 जैसा तालमेल क्यों नहीं रहा, इसकी भी समीक्षा होगी. अगले संसदीय और विधानसभा चुनाव में अभी इतना वक्त है कि हम सारी कमजोरियों और शिकायतों को दूर कर सकें.'

Featured Video Of The Day
Monsoon 2025: देश में बाढ़-बारिश का कहर... रफ्तार में देखें तबाही की 50 बड़ी खबरें | Top 50 News
Topics mentioned in this article