निर्वस्त्र कर कराई परेड... सीतामढ़ी में टॉफी चुराने के आरोप में 5 बच्चों को दी शर्मनाक सजा

डीएसपी सदर रामकृष्ण ने बताया कि घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिस पर तुरंत कार्रवाई की गई. एफआईआर दर्ज करके तुरंत तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीतामढ़ी:

बिहार के सीतामढ़ी के मेजरगंज के मल्लाही गांव में महज टॉफी चुराने के आरोप में किराना दुकानदार ने पांच बच्चों को पहले तो निर्वस्त्र किया उसके बाद रस्सी में एक-दूसरे से बांधकर बाजार में घुमाया. इतना ही नहीं दुकानदार ने बच्चों के मुंह पर चूना भी पोता. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय लोग दुकानदार पर कार्रवाई की मांग की.

डीएसपी सदर रामकृष्ण ने बताया कि मल्लाही गांव से सूचना मिली है कि स्थानीय दुकानदार ने चॉकलेट चोरी करने के आरोप में 5 बच्चों को नंगा करके उनके चेहरे पर चूना लगाकर चप्पल की माला पहनाकर परेड करवाई गई है. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ. इस पर हमने तुरंत कार्रवाई की, एफआईआर दर्ज की. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इतना ही नहीं, दुकानदार ने बच्चों की पिटाई भी की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग आक्रोशित हैं और आरोपी दुकानदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Celebrate Life: IIT Madras के Herbal Innovation से बच्चों और पैरा-एथलीटों को मिल रहा नया जीवन