बिहार: नीतीश कैबिनेट के कई मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, जानें किसे मिला कौन सा विभाग

श्रम संसाधन मंत्री ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में श्रम कानूनों का और शक्ति से पालन कराया जाएगा साथ ही युवाओं के कौशल विकास पर भी जोर दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के कई नए मंत्री सोमवार को अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभालकर प्रशासनिक जिम्मेदारी निभाने लगे
  • श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर ने राज्य में श्रम कानूनों के कड़ाई से पालन और कौशल विकास पर जोर दिया
  • राजस्व, भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने भू माफियाओं को संरक्षण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट के कई मंत्रियों ने सोमवार को अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभाल लिया.
सोमवार को कार्यभार संभालने वालों में मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता, श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा शामिल हैं.

श्रम संसाधन मंत्री ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में श्रम कानूनों का और शक्ति से पालन कराया जाएगा साथ ही युवाओं के कौशल विकास पर भी जोर दिया जाएगा. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि भू माफियाओं को संरक्षण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने पदभार संभालने के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य में शराबबंदी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि विभागीय समीक्षा के बाद जहां-जहां सुधार की आवश्यकता होगी, वहां त्वरित कदम उठाए जाएंगे. वहीं पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पशुपालन, किसान और मत्स्य पालन पर निर्भर लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए राज्य सरकार लगातार अभियान चला रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग आने वाले समय में और तरक्की करेगा.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Dharmendra Health News: अभिनेता धर्मेंद्र की हालत नाजुक, पहुंच रहे हैं परिजन | BREAKING NEWS