Bihar Schools Unlock: सात अगस्त से स्कूल खुलेंगे, आठवीं तक की कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्य कर सकेंगे

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सात से 25 अगस्त तक दुकानें साप्ताहिक बंदी के साथ खुलेंगी
प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल एवं शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे
सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति
पटना:

बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण में गिरावट देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल (Schools) खोलने का फैसला किया है. प्रदेश में नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए जहां सात अगस्त से कक्षाएं शुरू होंगी वहीं पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 16 अगस्त से वर्ग का संचालन होगा. बिहार सरकार ने सात अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘नौंवी से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेगी. कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे. ''

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए दिनांक 07 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है. प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल एवं शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे.''

नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी. '' उन्होंने कहा, ‘‘विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी. लोगों को अब भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए.''

Advertisement

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर कोविड प्रोटोकॉल के पालन का जायजा लिया.

Advertisement

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 46 नए मामले सामने आए. प्रदेश में बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 365 थी. पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से बिहार में बुधवार तक 9646 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 725023 लोग संक्रमित हुए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | Zipline Operator मुजम्मिल ने अल्लाह-हू-अकबर क्यों बोला? पिता ने किया खुलासा
Topics mentioned in this article