बिहार (Bihar) के पूर्णिया स्थित अमौर का तालवारी प्राथमिक विद्यालय आखिरकार कनकई नदी में विलीन हो ही गया. बीते कई दिनों से इस स्कूल को बचाने को लेकर कवायद तेज थी. कटाव निरोधी कार्य किया गया लेकिन परिणाम शून्य रहा. चंद मिनटों में पलक झपकते ही विद्यालय नदी में जमींदोज हो गया. इस स्कूल को बचाने को लेकर कई समाजसेवी लगातार अधिकारियों से गुहार लगाते रहे लेकिन कटाव निरोधी कार्य समय पर नहीं होने के कारण आज (रविवार) विद्यालय का अस्तित्व समाप्त हो गया.
शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले इस स्कूल को कनकई नदी ने अपनी गोद में समा लिया. ताल बारी टोला की स्थिति बहुत ही भयावह है.
विद्यालय के बगल में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की भी नदी में विलीन होने की संभावना बनी हुई है, तो दूसरी ओर ताल बारी टोला का पूरा गांव नदी में विलीन हो सकता है. फिलहाल नदी की जलस्तर काफी बढ़ा हुई है. कटाव काफी तेज हो रहा है.
VIDEO: बिहार : मोतिहारी में बाढ़ का तांडव, चंद सेकेंड में नदी में डूबा घर