बिहारः थाने से 500 मीटर दूर सोने की दुकान से 10 लाख की लूट, CCTV फुटेज शेयर कर तेजस्वी ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

लूट की यह वारदात मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की चौक पर स्थित सोने की एक दुकान में हुई. इस दुकान से तुर्की थाना की दूरी मात्र 500 मीटर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लूट के दौरान दुकान में कई महिला ग्राहक भी मौजूद थी.

बिहार के मुजफ्फपुर जिले से शुक्रवार को दिनदहाड़े सोने की दुकान से लूट की घटना सामने आई. हैरत की बात यह है कि अपराधी जिस समय दुकान में लूटपाट कर रहे थे, उसी समय वहां से महज 200 मीटर की दूसरी पर पुलिस टीम वाहन जांच कर रही थी. दुकान में हुई लूट की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं.

दुकान से थाने की दूरी मात्र 500 मीटर

मिली जानकारी के अनुसार लूट की यह वारदात मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की चौक पर स्थित सोने की एक दुकान में हुई. इस दुकान से तुर्की थाना की दूरी मात्र 500 मीटर है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान से 200 मीटर दूर पुलिस टीम वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. 

दुकानदार और ग्राहकों को बंधक बनाकर लूटा

बताया गया कि बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने दुकानदार और ग्राहकों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लूट का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चेहरे पर गमछा लपेटे आए बदमाशों ने हथियार के बल पर अपराधियों ने दुकानदार और ग्राहकों बंधक बनाया. 

Advertisement

Advertisement

कई थानों की पुलिस जांच में जुटी

लूट का विरोध करने पर दुकानदार से साथ भी मारपीट की. लूट की जानकारी सामने के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची. ग्रामीण एसपी विद्यासागर भी मौके पर पहुंचे. SIT, DIU और कई थानों की पुलिस आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है. बताया गया कि बदमाशों ने दुकान से 10 लाख रुपए के जेवरात की लूट की. 

Advertisement

तेजस्वी बोले- पुलिस बदमाशों से डरी रहती है

लूट की इस घटना को लेकर तेजस्वी ने एक्स पर लिखा- बिहार की विधि व्यवस्था का आज फिर जनाजा निकालते हुए बेख़ौफ़ अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े आभूषण दुकान से बड़ी लूट की. बिहार में पुलिस बदमाशों से डरी रहती है, अपराधी निडर रहते है और सरकार हर घटना पर बेशर्मी की चादर ओढ़े सोई रहती है. वैश्य वर्ग के दुकानदारों और व्यापारियों के साथ प्रतिदिन सैकड़ों लूट की घटनाएं हो रही है, हत्याओं की तो गिनती ही नहीं!
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manipur Violence Update: मणिपुर हिंसा के 2 साल कितने बदले हालात? | NDTV India