Bihar: RJD नेता तेज प्रताप यादव का नया शिगूफा, सोशल मीडिया पर खुद को 'सेकंड लालू' के रूप में किया 'पेश'

तेजस्‍वी के बड़े भाई तेज प्रताप को उनके अलग अंदाज के कारण जाना जाता है. कभी उन्‍हें बिहार (Bihar) दौरे के दौरान मिठाई की दुकान पर जलेबियां बनाते हुए देखा गया है तो कभी भगवान श्रीकृष्‍ण का रूप धरकर बांसुरी बजाते हुए.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Bihar: RJD नेता तेज प्रताप यादव का नया शिगूफा, सोशल मीडिया पर खुद को 'सेकंड लालू' के रूप में किया 'पेश'
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ा दी है
पटना:

Bihar: राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej pratap yadav) हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं. तेजस्‍वी के बड़े भाई तेज प्रताप को उनके अलग अंदाज के कारण जाना जाता है. कभी उन्‍हें बिहार (Bihar) दौरे के दौरान मिठाई की दुकान पर जलेबियां बनाते हुए देखा गया है तो कभी भगवान श्रीकृष्‍ण का रूप धरकर बांसुरी बजाते हुए. तेज प्रताप ने अब सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाई है. उन्‍होंने अपना नया फेसबुक पेज बनवाया है. खास बात यह है कि इस पेज को  'सेकंड लालू तेज प्रताप यादव' नाम दिया गया है. इस पेज के जरिये 'लालू के लाल' ने अपनी सियासी सक्रियता बढ़ा दी है.

तेजस्वी औऱ तेज प्रताप यादव ने आखिरकार कोरोना का टीका लगवाया

इस फेसबुक पेज के जरिये तेजप्रताप अपने समर्थकों से लाइव रूबरू हुए और उनके सवालों के जवाब दिए. उन्‍होंने इस दौरान कोरोना महामारी, बेरोजगारी, अस्‍पताल और शिक्षा जैसे मुद्दों पर बातचीत की. उन्‍होंने इस दौरान खुद का परिचय 'सेकंड लालू तेज प्रताप' के रूप में ही दिया है. तेज प्रताप ने इस मौके पर श्रावन मास की धर्मावलंबियों को शुभकामनाएं दीं. उन्‍होंने कहा-आपकी जो भी समस्‍या हो, कुछ आपको प्रॉब्‍लम हो रही हो, आप हमारे साथ जुड़ि‍ए, हम उसका समाधान करने की कोशिश करेंगे. उन्‍होंने कहा कि बहुत सारे लोगों का इस बारे में डिमांड थी.

मोदी सरकार पर तेजप्रताप का हमला - 'अगली पीढ़ी को महंगाई देखने म्यूज़ियम न जाना पड़े इसलिए...'

फेसबुक पर लाइव आए तेजप्रताप ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार को घेरा. बिहार विधानसभा में विधायकों के साथ कथित दुर्व्‍यवहार के मामले में भी उन्‍होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए. उन्‍होंने कहा कि हमारे पिता को भी दबाने का, जेल भेजने का काम किया गया. हमारे खिलाफ सीबीआई, ईडी को लगाया गया. हमारे पिता ने देश के पिछड़े वर्ग के लिए संघर्ष किया और आज भी वही कर रहे हैं. तेज प्रताप ने कहा, 'मैं वादा करता हूं कि हम इनकी सरकार को गिराकर रहेंगे. हम चुप बैठने वालों में से नहीं हैं. आप हमसे जुड़े, इसके लिए आप सबका शुक्रिया अदा करता हूं.' उन्‍होंने वादा किया कि वे आगे भी इस पेज पर लाइव आते रहेंगे और चाहने वालों के साथ जुड़ते रहेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Paradip Port: 21 पाकिस्तानी क्यों रोके गए समुद्र में | Pakistan|Operation Sindoor |Khabron Ki Khabar