- बिहार विधानसभा चुनाव में पहले करीब 32% वोट देने वाली महिलाओं का अब मतदान में हिस्सा 60% तक पहुंच गया है.
- मतदान में पुरुषों से आगे निकली और राज्य की राजनीति पर तगड़ा असर छोड़ रही आधी आबादी को सभी दल रिझाने में लगे.
- बिहार में नारी शक्ति न केवल निर्णायक भूमिका में है बल्कि जल्द ही सामाजिक, राजनीतिक ताने-बाने को भी आकार देंगी.
बिहार की दशकों पुरानी जातिगत आधारित राजनीतिक समीकरणों में अब एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. भले ही यह देखने में बहुत महीन लगता हो पर बिहार विधानसभा चुनाव में यह तगड़ा असर छोड़ रहा है. राज्य की राजनीति में महिलाएं वोटर अब सबसे अहम किरदार अदा कर रही हैं. पहले महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत बहुत कम रहा करता था, लेकिन आज वो बिहार के चुनावी रणभूमि की निर्णायक ताकत बन गई हैं. 2025 के विधानसभा चुनाव में सभी बड़े राजनीतिक दलों ने महिला मतदाताओं को साधने के लिए खास रणनीतियां बनाई हैं. अब महिलाएं केवल वोटर नहीं, बल्कि राजनीति की दिशा तय करने वाली ताकत बन गई हैं. यही कारण है कि चाहे एनडीए हो या महागठबंधन, सभी महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए सोचे-समझे प्रयास कर रहे हैं.
1977 में पुरुषों से बहुत कम थीं महिला मतदाता
1977 बिहार विधानसभा चुनाव में जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 71.27% थी वहीं महिला मतदाता केवल 38.32% थीं. लेकिन अगले ढाई दशक के दौरान महिला मतदाताओं की भागीदारी बिहार के चुनाव में लगातार बढ़ती चली गईं. लंबे अंतराल के बाद 2005 में महिलाएं करीब-करीब पुरुषों की बराबरी पर आ गईं. तब अक्टूबर-नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में महिलाएं (44.62%) बहुत कम के अंतर से पुरुष मतदाताओं (47.02%) से पीछे थीं.
Photo Credit: ANI
जब बिहार में पुरुष मतदाताओं से आगे निकलीं महिलाएं
दशकों से चली आ रही बिहार के मतदाताओं की पुरुषवादी और शहरी छवि में 2010 के बाद से नाटकीय परिवर्तन दिखने लगा. महिलाओं की भागीदारी चुनावों में तेजी से ऊपर की ओर उठने लगी और आखिर 2010 के विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ ही दिया. तब मतदान में महिलाओं की भागीदारी का प्रतिशत 54.44 फीसद था, जबकि पुरुष की भागीदारी 51.11 प्रतिशत पर रह गई. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने बड़ी संख्या में मतदान कर पुरुषों से बहुत बड़ा अंतर बना लिया. महिला वोटर्स की संख्या 60 फीसद के पार पहुंच गई तो पुरुष 54 प्रतिशत तक ही पहुंच पाए. यानी बिहार विधानसभा चुनाव में भागीदारी का जो वर्चस्व साल 2000 तक पुरुषों का था, वो अब महिलाओं का होता दिख रहा है.
बिहार विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं ने पुरुषों को कैसे पछाड़ा...
Photo Credit: BIHAR CEO ELECTION
साइलेंट वोटर्स से किंगमेकर बनने का सफर
पिछले बिहार चुनाव में 243 सीटों में से 167 सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया. कुछ सीटों (जैसे बैसी और कुशेश्वरस्थान) पर तो महिला मतदान दर पुरुषों की तुलना में 20% तक अधिक रहीं. यह चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा था. साल 2010 में पुरुषों को पीछे छोड़ने के बाद, साल 2015 में महिला वोटर्स ने 4% का बड़ा अंतर बनाया और केवल शहरों में नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी इसका असर देखने को मिला. चुनाव में अपनी इसी भागीदारी से वो केवल मतदाता नहीं रह गईं, बल्कि किंगमेकर बन गईं.
नीतिगत पहल, बढती महिलाओं की हिस्सेदारी
महिलाओं की यह बढ़ती हुई राजनीतिक मुखरता के कारण भी है और इसके नतीजे भी मिले. नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य में नारी शक्ति की क्षमता को पहचानते हुए उनकी भागीदारी को बढ़ाने का काम किया. महिलाओं से जुड़ी नीतियां बनाई गईं, जैसे- 2006 में पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं को 50% आरक्षण देना और 2013 में पुलिस की नौकरी और बाद में राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण 35% करना उनकी प्रमुख नीतियों में शामिल रहीं.
शराबबंदी को महिलाओं का साथ!
साथ ही राज्य में 2016 में की गई शराबबंदी ने भी महिला वोटरों को आकर्षित किया. हालांकि नीतीश सरकार का यह नीतिगत फैसला विवादास्पद भी रहा है. खासकर जहरीली शराब से होने वाली मौतों, लाखों की संख्या में मुकदमे और गिरफ्तारियों की वजह से नीतीश सरकार पर भारी राजनीतिक दबाव भी पड़ा. खुद उनकी ही सहयोगी बीजेपी ने 2022 में इस कानून की समीक्षा करने की मांग की थी. पर जमीनी स्तर पर महिला समूहों ने शराबबंदी को लेकर समर्थन दिखाया और इसका फायदा चुनाव नतीजों में भी दिखा.
इसके अलावा लड़कियों के लिए साइकिल योजना, स्कूल यूनिफॉर्म और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों की प्रमुख बाधाओं को तोड़ा, इससे माध्यमिक शिक्षा को बढ़ावा मिला, बाल विवाह में देरी हुई और नीतीश की जेडीयू पार्टी के लिए एक मजबूत महिला जनाधार तैयार हुआ.
जीविका मिशन (स्वयं सहायता समूह): करीब डेढ़ करोड़ महिलाओं को ऐसे समूहों में संगठित किया गया जिनके पास आर्थिक और राजनीतिक मोलभाव की ताकत है.
एक तरफ नीतीश कुमार और गठबंधन के उनके सहयोगियों ने महिला सशक्तिकरण और उनकी आर्थिक स्वतंत्रता से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को लगातार शुरू करके महिलाओं के बीच न केवल अपने समर्थन को बनाए रखने के साथ ही उनके बीच अपने समर्थन को और कैसे बढ़ाया जाए, इस पर भी इन दलों ने खास तौर पर काम किया. वहीं विपक्षी पार्टियां महिला उन्मुखी नीतियों में पीछे रहीं.
महिला वोटर्स को रिझाने की कोशिश में लगीं पार्टियां
हालांकि अब 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों से पहले राज्य की सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां ये बात अच्छे से समझ चुकी हैं कि महिलाओं के वोट कितने जरूरी हैं. माना जा रहा है कि इस चुनावी मौसम में बीजेपी और जेडीयू जैसी सत्ताधारी पार्टियां नौकरियों और कैश ट्रांसफर जैसी नई योजनाएं ला सकती हैं तो वहीं कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है, और आरजेडी ने भी महिलाओं के लिए घोषणापत्र तैयार करना शुरू कर दिया है. वो अब तक हुए महिला वोटर्स के नुकसान की भरपाई की कोशिशों में जुटे हैं.
कौन महिलाएं देती हैं एनडीए को वोट?
बिहार में एनडीए को ओबीसी और दलित महिलाओं का वोट सबसे अधिक मिलता है. 2020 में 63% ओबीसी महिलाओं ने एनडीए को वोट दिया था. पर इस बार महागठबंधन महंगाई, महिला सुरक्षा और शिक्षा जैसे मुद्दों पर शहरी और ग्रामीण महिला मतदाताओं से वोट मांग रहा है.
Photo Credit: PTI
चुनाव कैंपेन में महिलाओं के लिए घोषणाएं
चुनाव की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले राज्य की एनडीए सरकार ने कुछ अहम महिला केंद्रित कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की. इनमें मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के लिए 10 हजार रुपये की डायरेक्ट कैश ट्रांसफर, मुफ्त ट्रांसपोर्ट, बिजनेस शुरू करने के लिए अनुदान और अधिक महिलाओं को टिकट देने जैसे वादे शामिल हैं.
महिला भागीदारी तो वैसी नहीं बढ़ी पर मतदान में अहम किरदार
हालांकि महिलाओं की भागीदारी बिहार के चुनाव मैदान में तो वैसी नहीं बढ़ी पर मतदान में बढ़ता उनका किरदार राज्य की सत्ता के समीकरणों को बदलने की पूरा मद्दा रखता है लिहाजा 6 महिला विधायकों वाले जेडीयू ने 13 तो 7 महिला विधायकों वाले बीजेपी ने भी इस बार 13 महिलाओं को मैदान में उतारा है. भले ही यह आंकड़ा बेहद कम दिखता हो पर जमीनी स्तर पर उनकी भागीदारी बहुत बढ़ चुकी है.
राज्य के कई जिलों में, स्थानीय महिला समूहों ने अब सार्वजनिक रूप से अपनी मांगें रखना, ब्लॉक-स्तर पर जवाबदेही की मांग करना और विरोध स्वरूप स्वतंत्र उम्मीदवार खड़े करना भी शुरू कर दिए हैं.
जहां पहले पुरुष (घर के मुखिया) यह तय करते थे कि पूरा परिवार किसे वोट देगा, वहीं अब महिलाएं ने पारिवारिक और रिश्तेदारी के नेटवर्क को लांघ कर पुरानी पद्धतियों को चुनौती देना शुरू कर दिया है.
SIR से नाम काटे जाने से, क्या गिरेगा महिला वोटर्स का प्रतिशत?
हालांकि महिला मतदाताओं के सामने इस साल एक अप्रत्याशित चुनौती आ खड़ी हुई है. स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की वजह से करीब 23 लाख महिलाओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए, यह लगभग 6.1% होता है. यह पुरुषों (3.8%) की तुलना में बहुत अधिक है. यानी बीते डेढ़ दशक में जो लैंगिक अंतर लगातार कम होते हुए महिलाओं की हिस्सेदारी मतदान में बढ़ गई थी वो एक बार फिर खतरे में है.
मतदाता सूची से नाम हटने का असर
एनजीओ और कई महिला संगठनों की ओर से वोटर लिस्ट से बड़ी संख्या में महिलाओं के हटाए गए नामों के तरीके को स्पष्ट करने और चुनाव आयोग से मतदान से पहले उन्हें वापस जोड़ने की मांग की गई है. इसके ले लगातार कोशिशें की जा रही हैं. पर अगर चुनाव से पहले उन्हें वापस नहीं जोड़ा गया तो इसका बहुत बड़ा असर हो सकता है. अगर महिलाओं को वापस नहीं जोड़ा गया और उनकी हिस्सेदारी मतदान में घट गई तो चुनावी नतीजे पर बड़ा असर हो सकता है.
महिला मतदाताओं के मुद्दे और प्राथमिकताएं
बिहार में महिला मतदाता बेशक अब पारंपरिक सांचे से बाहर निकलने लगी हैं पर उनके मुद्दे पहले ही तरह ही सुरक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई, कल्याणकारी योजनाएं, बच्चों की शिक्षा और शराबबंदी जैसे अहम मसले हैं. ये अमूमन जातिगत और धार्मिक पहचान की सीमाओं से परे पूरे राज्य की महिलाओं के मुद्दे होते हैं.
हाल के सर्वे यह दिखाते हैं-
• महिलाओं की राजनीतिक स्वतंत्रता में वृद्धि हुई है. अब महिलाएं कहती हैं कि वोट उनका अपना फैसला होता है.
• महिलाओं की भागीदारी उन जिलों में सबसे अधिक रही है जहां महिला शिक्षा और स्वयं सहायता समूहों की पहुंच अधिक रही है.
• महिलाओं के मुद्दों में बढ़ती खाद्य और गैस की कीमतें, स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और बच्चों के लिए रोजगार के अवसरों की कमी जैसी चिंताएं शामिल हैं.
महिलाओं की भागीदारी केवल चुनाव में मतदान तक सीमित नहीं है. सीधे मैदान में उतरने और प्रचार करने के मामले में भी उनकी संख्या में इजाफा हुआ है, हालांकि अभी यह निचले स्तर पर अधिक देखने को मिल रहा है. कुछ महिलाओं ने बड़ी और महत्वपूर्ण सीटें जीती हैं. तो शराबबंदी, बाल विवाह और ग्रामीण रोजगार जैसे मुद्दों पर सक्रिय आवाज बन कर उभरी हैं. अब राजनीतिक दलों की नीतियां भी महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाई जाने लगी हैं. हालांकि अब भी उन्हें कई बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
चुनौतियां अभी भी बाकी हैं…
प्रगति के बावजूद, बिहार की राजनीति में महिलाओं को महत्वपूर्ण बाधाओं का सामना करना पड़ता है. इनमें सबसे अहम है पितृसत्तात्मकता जो कि पुरुषों के वर्चस्व को पीछे छोड़ने में, खास कर ग्रामीण इलाकों में बहुत अहम है. इसके अलावा महिला राजनेताओं के खिलाफ हिंसा, धमकियां और वित्तीय संसाधनों की कमी उनकी उम्मीदवारी और जमीनी संगठनात्मक ताकत को सीमित कर सकती है.
हालांकि इन सब के बावजूद बिहार में महिला मतदाता आज राजनीतिक दलों की जरूरत बन गई हैं. उनके समर्थन के बगैर कोई भी राजनीतिक अभियान वहां सफल हो ही नहीं सकता. आलम ये है कि शिक्षा से लेकर आर्थिक सशक्तिकरण तक और पंचायत से लेकर राज्य के विधानसभा चुनाव में मतदान तक अब महिलाएं बिहार की राजनीति की धुरी बनती जा रही हैं. वह दिन दूर नहीं है जब राज्य की आधी आबादी वहां के विधायकों में अपनी हिस्सेदारी भी अपने अनुपात में ही देखेगी.
जैसे-जैसे 2025 विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं. ये महिला मतदाता किसे वोट करेंगी यह बहुत कुछ इस पर निर्भर करेगा कि राजनीतिक दल महिलाओं की शिकायतों पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं, चाहे वो बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाने को लेकर हो, या नौकरी या सुरक्षा जैसे मुद्दों पर हों.
हालांकि एक बात तो स्पष्ट है- महिलाओं की मतदान में भागीदारी, जिसे पहले नजरअंदाज किया जाता रहा है, 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता की चाबी बनेंगी और यही महिला मतदाता बिहार की राजनीति के अगले युग का ताला खोलेंगी. राजनीतिक रूप से सक्रिए इस राज्य में नारी शक्ति अब निर्णायक भूमिका में है जो आने वाले वर्षों में बिहार के सामाजिक और राजनीतिक ताने-बाने को भी आकार देंगी.