बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान के पॉश इलाके में शुक्रवार रात नामी कारोबारी गोपाल खेमका क्लब से घर लौट रहे थे. वह गाड़ी से उतर पाते, इससे पहले ही घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून दिया. उनके सिर में गोली मारी गई. पुलिस आई, लेकिन घंटेभर बाद.वह भी तब जब थाना महज 300 मीटर दूर है. गौर कीजिए, यह राज्य की राजधानी के दिल का हाल है. दो हफ्ते पहले ही पटना के पॉश इलाके पोलो रोड पर एक युवक पर गोलियां बरसाई जाती हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आवास यहां से चंद कदम की दूरी पर होता है. सिवान में शुक्रवार को ही तीन भाइयों को अरेआम काट डाला जाता है. अब एक दिन पीछे चलिए. गुरुवार देर रात मोकामा में करीब 2.10 बजे हथियारबंद बदमाश कैपिटल एक्सप्रेस में चढ़ते हैं और यात्रियों से लूटपाट करते हैं. बिहार में अपराध की यह टाइमलाइन लंबी होती जा रही है और सवाल हर कोई पूछ रहा है- यह हो क्या रहा है? बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हो रहे हैं?
सिवान में 3 भाइयों को सरेआम काट डाला
शुक्रवार की शाम भगवानपुर के मलमलिया बाजार में तीन भाइयों को काट डाला गया. दो पक्षों में फिल्म एनिमल स्टाइल में सरेआम खून लड़ाई चलती रही. पुलिस का कहीं कोई अता-पता नहीं था. जब घटना पर आक्रोश बढ़ा, सिवान-छपरा और सिवान-मशरक पर लोगों ने जाम लगाया, तो पुलिस के हाथ-पांव फूले. मौके पर पुलिस पहुंची, तो गुस्साए लोगों ने खदेड़ दिया. कार्रवाई के नाम पर एसपी ने इलाके के थानेदार को सस्पेंड कर दिया.
मंत्री अशोक चौधरी के घर के बाहर फायरिंग
बीते दिनों पटना में मंत्री अशोक चौधरी के गेट के पास एक युवक पर गोली चलाने की घटना सामने आई थी. बगल में ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी बंगला है. पटना के वीआईपी इलाके में गोली चलने की घटना से प्रशासन अलर्ट हो गया था. बाइक पर सवार अपराधियों ने जिस युवक पर गोली चलाई थी, वो बाल-बाल बच गया. एयरपोर्ट थानेदार ने बताया था कि जिस पर फायरिंग हुई है, उस युवक का नाम राहुल है. सुबह-सुबह पैदल ड्यूटी पर जा रहा था. इसी दौरान उसके ऊपर फायरिंग हुई. तेजस्वी अब इस घटना को लेकर लगातार नीतीश को घेर रहे हैं.
बक्सर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई थी हत्या
बक्सर में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना बक्सर के राजपुर प्रखंड के अहियापुर की थी. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला था कि ये हत्याएं जमीन विवाद को लेकर की गई हैं. गोलीबारी की घटना में दो अन्य लोग घायल भी हुए थे.
मुजफ्फरपुर में युवक की सरेआम हत्या
मई में ही मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मृतक शख्स की पहचान संजय चौधरी के रूप में की थी. इस घटना में एक अन्य शख्स घायल भी हुआ था.पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला था कि पूरा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के पताही में स्थित जगन्नाथ एलपी शाही कॉलेज के पास की है.जहां अपराधियों ने पताही जगन्नाथ के रहने वाले समाजसेवी संजय चौधरी को गोली मार दी, जिनको आनन-फानन में इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया था.
बेगूसराय में कारोबारी की हत्या
शुक्रवार को ही बिहार के बेगूसराय में भी एक कारोबारी की हत्या कर दी गई. ज्वेलरी कारोबारी कुछ दिन से लापता था. जिसका शव शुक्रवार को मिला है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि कारोबारी की हत्या पीट-पीटकर की गई है. पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है.