बिहार में बेखौफ अपराधी!पूर्व प्रखंड प्रमुख को मारी गोली,पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीतामढ़ी:

बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. इसी का नतीजा है कि अब अपराधी सरेआम घटनाओं को अंजाम देने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. बिहार के सीतामढ़ी में भी अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सरेआम बैरगनिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख भूषण बिहारी को गोली मार दी. उनकी स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. इस घटना में पूर्व प्रमुख के पति के भी घायल हो गए हैं.  

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक की जांच में पता चला है कि भूषण बिहारी बैरगनिया कस्टम कार्यालय के समीप अपनी पत्नी को रिश्तेदार के घर पर छोड़कर किसी काम से थाने गए थे. और वहां से निकलकर अपनी पत्नी पूर्व प्रमुख को बाइक पर बैठकर घर डूमरवाना गोट शहर के अस्पताल चौक होकर चिउरा मिल रोड से जा रहे थे. तभी एक परिवार के साथ होते झगड़ा को देख बाइक रोककर उसे छुड़ाने चले गए फिर बाइक के पास जा रहे थे. इसी दौरान कुछ बदमाश उनके पॉकेट से अठाइस हजार रुपये व मोबाइल छीनने लगा,पत्नी बचाने आई तो बदमाशों ने पूर्व प्रमुख के कनपटी में पिस्टल सटाकर गोली मार दी.पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

Featured Video Of The Day
Magh Mela: Swami Avimukteshwaranand के संगम स्नान मामले में प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने नोटिस भेजा
Topics mentioned in this article