बिहार के सीवान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शराबी को बचाने के लिए गांव के कुछ लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर (Bihar Police Attacked) दिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वायरल वीडियो जिरादेई थाना क्षेत्र के अकोल्ही गांव का बताया जा रहा है. पूरा मामला आपको समझाते हैं. दरअसल जिरादेई थाना पुलिस की टीम अकोल्ही गांव में शराबियों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस की टीम ने मौके से एक शराबी को पकड़कर गाड़ी में भी बैठा लिया. ये बात ग्रामीणों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई.
ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी से शराबी को भगाया
फिर क्या था ग्रामीण शराबी को छुड़ाने के लिए पुलिस के भिड़ गए. पुलिस टीम ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया. उन्होंने कुछ पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा. इस घटना में एक पुलिसकर्मी मामूली रूप से जख्मी हुआ है. इस पूरी घटना के बीच ग्रामीण शराबी को पुलिस वाहन से उतारकर मौके से भगाने में कामयाब रहे.
शराबी को भगाने का वीडियो CCTV में कैद
इस पूरी वारदात का वीडियो मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस फिलहाल आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है, ताकि आरोपियों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जा सके.