बिहार में पुलिस पर हमले रुकने का नाम (Bihar Police Attack) नहीं ले रहे हैं. पहले अररिया फिर मुंगेर, भागलपुर और अब मधुबनी... खाकी पर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला मधुबनी का है. यहां पर जमीनी विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उस पर जमकर पथराव किया गया. भीड़ ने पुलिस को ही खदेड़ने की कोशिश की. इस घटना में कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोट भी लगी है. ये मामला खुटौना थाना क्षेत्र के परसाही गांव का है.
ये भी पढ़ें-पहले अररिया फिर मुंगेर और अब भागलपुर, पुलिस टीम पर फिर हमला
मधुबनी में पुलिस की टीम पर हमला
परसाही गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. देखते ही देखते पूरा गांव रणभूमि में तब्दील हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही खुटौना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की. लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस पर ही लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला शुरू कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं, हालांकि किसी के गंभीर रूप से हताहत होने की सूचना नहीं है.
जमीनी विवाद सुलझाने गई थी पुलिस
इस घटना की खबर तुरंत खुटौना थानाध्यक्ष आलाधिकारियों को दी गई. जिसके बाद आसपास के कई थानों से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचते ही पूरा गांव छावनी में तब्दील कर दिया गया. हालात पर नजर रखने के लिए लगातार गश्त की जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही फुलपरास एसडीएम अभिषेक कुमार और एसडीपीओ सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
हमलावर बख्शे नहीं जाएंगे, होगा सख्त एक्शन
एसपी योगेंद्र कुमार ने मामले में कड़ी कार्रवाई का आदेश देते हुए कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है. पुलिस ने मामले में FIR भी दर्ज कर ली है. हालांकि अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है.