पटना एयरपोर्ट पर दो कारतूस लेकर पहुंचा शख्स, चेकिंग में पकड़ा गया, हुआ गिरफ्तार

हवाई अड्डा पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान राशिद सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और उसने ऐसा जताया कि उसे अपने सामान में कारतूस होने की कोई जानकारी नहीं है.जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना एयरपोर्ट पर कारतूस ले जा रहा शख्स गिरफ्तार.

पटना हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान एक व्यक्ति के सामान से दो कारतूस बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बिहार के सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर के रहने वाले मोहम्मद राशिद के रूप में हुई है. वह हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट में सवार होने के लिए बुधवार को पटना हवाई अड्डे (Patna Airport) पर पहुंचा था.

हवाई अड्डे पर कारतूस मिलने के बाद गिरफ्तारी

हवाई अड्डा पुलिस थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि जांच प्रक्रिया के दौरान बुधवार शाम को सुरक्षाकर्मियों को उसके सामान में दो कारतूस मिले. चूंकि वह कारतूस ले जाने का संतोषजनक कारण नहीं बता सका इसलिए उसे हवाई अड्डा पुलिस थाने को सौंप दिया गया.

कारतूस क्यों ले जा रहा था, नहीं बता पाया

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान राशिद सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और उसने ऐसा जताया कि उसे अपने सामान में कारतूस होने की कोई जानकारी नहीं है. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले की जांच जारी है.

इनपुट-भाषा
 

Featured Video Of The Day
AAP नेता Saurabh Bhardwaj के घर पर ED का छापा, हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन घोटाले में एक्शन | BREAKING