बिहार के अस्पताल में बड़ी लापरवाही, OT में मरीज को टांके लगा रही थी डॉक्टर, रिश्तेदार ने बनाया वीडियो

वीडियो में डॉ. कंचन की ओर से गंभीर लापरवाही भी सामने आई है. ओटी में न तो उन्होंने मास्क पहना है और न ही हैंड ग्लव्स. इसके अलावा, मरीज के रिश्तेदार को ओटी में वीडियो बनाते हुए देखा गया, जो मेडिकल नियमों का उल्लंघन है, क्योंकि ओटी में बाहरी लोगों का प्रवेश और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना:

बिहार के सीवान में एक अस्पताल से लापरवाही का बड़ा मामले सामने आया है. ऑपरेशन थिएटर में महिला डॉक्टर मरीज को टांके लगा रही है और एक शख्स खड़े होकर वीडियो बना रहा है. अस्पताल में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के किसी और के जाने की सख्त मनाही होती है, क्योंकि वहां तमाम तरह के इंफेक्शन का खतरा बना रहता है. ऐसे में वहां खड़े होकर वीडियो कैसे बनाया गया और डॉक्टर ने इसकी मंजूरी कैसे दी. 

मामी को डॉक्टर लगा रही थी टांके, भांजा बना रहा था वीडियो

अस्पताल की इस लापरवाही का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉ. कंचन ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में एक मरीज को टांके लगाते हुए दिख रही हैं, जबकि उनका एक रिश्तेदार, जो उन्हें अपनी मामी बता रहा है, वीडियो बनाकर उनकी तारीफ कर रहा है. वीडियो में दावा किया गया है कि डॉ. कंचन के पास प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को केवल लड़के ही पैदा होते हैं.

डॉक्टर के रवैये पर उठे सवाल, आखिर कैसे ओटी में आया शख्स

हालांकि, वीडियो में डॉ. कंचन की ओर से गंभीर लापरवाही भी सामने आई है. ओटी में न तो उन्होंने मास्क पहना है और न ही हैंड ग्लव्स. इसके अलावा, मरीज के रिश्तेदार को ओटी में वीडियो बनाते हुए देखा गया, जो मेडिकल नियमों का उल्लंघन है, क्योंकि ओटी में बाहरी लोगों का प्रवेश और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. जब इस मामले में डॉ. कंचन कुमारी से बात की गई, तो उन्होंने किसी भी सर्जरी से इनकार किया.

मामले के सामने आने पर डॉक्टर ने झाड़ा पल्ला

डॉक्टर ने कहा कि वह सिर्फ एक घाव को टांके दे रही थीं और उनके रिश्तेदार ने गलती से वीडियो बनाकर उनके अकाउंट से अपलोड कर दिया. डॉ. कंचन ने इसे सामान्य घटना बताने की कोशिश की, लेकिन वीडियो में उनके भतीजे द्वारा बिना किसी सावधानी के वीडियो बनाना और इसे तमाशे की तरह पेश करना सवाल खड़े करता है. वायरल वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ ने ओटी में लापरवाही और मेडिकल नियमों के उल्लंघन पर सवाल उठाए.

Featured Video Of The Day
Nepal Gen Z Protest: नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट! Bihar-UP Border पर सुरक्षा बढ़ी | Nepal Crisis Update