बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे; जानिए किस गैंग ने किया हमला

घटना के बाद बाढ़ डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं. बताया जाता है कि सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को जमकर पीटा और घर से बाहर कर ताला जड़ दिया.इस मामले की सूचना पाकर अनंत सिंह गैंगस्टर के घर जा धमके. अनंत सिंह को घर पर देख दोनों भाई फायरिंग करते हुए भाग खड़ा हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोकामा:

बिहार के बाहुबली नेता व पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर जमकर फायरिंग हुई है. यह फायरिंग मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में हुई है. जानकारी के मुताबिक, अनंत कुमार सिंह पर कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग ने जमकर फायरिंग की है. इस फायरिंग में मोकामा के पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए. घटना के बाद नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

घटना के बाद बाढ़ डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं. बताया जाता है कि सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को जमकर पीटा और घर से बाहर कर ताला जड़ दिया.इस मामले की सूचना पाकर अनंत सिंह गैंगस्टर के घर जा धमके. अनंत सिंह को घर पर देख दोनों भाई फायरिंग करते हुए भाग खड़ा हुआ. इस गोलीबारी में छोटे सरकार बाल-बाल बच गए हैं. इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट है.

एएसपी का दावा है कि पूर्व विधायक आनंद सिंह और उनके समर्थकों ने एक संपत्ति पर अवैध कब्जा करने के लिए उक्त स्थान पर फायरिंग की. एएसपी ने बताया कि इस मामले पर जांच जारी है, उन्होंने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

बाढ़ डीएसपी राकेश कुमार ने सोनू- मोनू के घर पर ही फायरिंग की बात स्वीकार की. पुलिस ने मौके से तीन खोखा भी बरामद किया है. इस गोलीबारी में छोटे सरकार भी बाल- बाल बच गए हैं.

Featured Video Of The Day
Nepal New PM: Sushila Karki कुछ देर में ले सकती हैं नेपाल के अंतरिम PM पद की शपथ | BREAKING NEWS