बिहार: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लोगों ने पकड़कर पहले जमकर पीटा, फिर करा दी शादी

बिहार में एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था. हालांकि युवती के पिता ने युवक को पकड़ लिया. हालांकि बाद में दोनों की शादी करा दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक साल पहले फैंसी की मुलाकात मयंक से हुई थी.
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचे एक शख्‍स को लड़की के पिता ने पकड़ लिया. इसके बाद प्रेमी की थप्‍पड़ और लात-घूंसों से जमकर पिटाई की गई और फिर उसकी लड़की से शादी भी करा दी गई. हैरान करने वाला यह मामला बरियारपर इलाके के लक्ष्‍मीपुर गांव का है. युवक का नाम मयंक है और उसकी प्रेमिका का नाम फैंसी बताया जा रहा है.

घटना के मुताबिक, शुक्रवार की रात को मयंक अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड फैंसी से मिलने उसके घर गया था. घर के पीछे दोनों चुपके से बात कर रहे थे. इसी बीच फैंसी के पिता सचिंद्र सिंह ने दोनों को पकड़ लिया. बस फिर क्‍या था मौके पर जमकर हंगामा हुआ और बड़ी संख्‍या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. भीड़ ने मयंक की जमकर पिाई कर दी. उसे थप्‍पड़ और लात-घूंसों से पीटा गया. इस दौरान मयंक दर्द से चिल्‍लाता रहा. इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित कर दिया. 

दोनों के परिजनों ने शादी का लिया निर्णय

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच में समझौता करा दिया. फैंसी के परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस को आपस में समझौता कर लेने की बात कहकर वापस भेज दिया. दोनों के परिजनों ने निर्णय लिया कि इनकी शादी करा दी जाए. इसके बाद दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी करा दी गई, जिसके गवाह वहां मौजूद ग्रामीण बने. 

Advertisement

एक साल पहले हुई थी दोनों की मुलाकात

बताया जा रहा है कि फैंसी की यह दूसरी शादी है. उसकी पहली शादी 2022 में महुआ गांव में रहने वाले एक युवक से हुई थी. शादी के बाद महिला को पता चला कि लड़के की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. यह जानने के बाद शादी के महज 6 महीने बाद ही वह अपने मायके लौट आई थी. हालांकि तलाक भी नहीं हुआ है. दोनों की शादी कराने के बाद परिजनों ने फैंसी को मयंक के साथ उसके घर विदा कर दिया.

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक साल पहले फैंसी की मुलाकात मयंक से हुई थी. दोनों बाजार में एक दूसरे से मिले थे. मयंक मरीचा गांव का रहने वाला है और अक्‍सर फैंसी के गांव आता था. हालांकि इस बार पकड़ा गया. लड़की के घर से मयंक के गांव की दूरी 10 किलोमीटर है.

Advertisement

दोनों की सहमति से शादी: पुलिस

वहीं ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था. घरवालों ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद काफी हंगामा हुआ. ग्रामीणों ने  पुलिस को हंगामा की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि दोनों शादी करना चाहते हैं. मयंक लड़की के घर मिलने पहुंचा था. लड़की पक्ष ने लड़के को बंधक बना लिया था. पुलिस जब तक पहुंची तब तक दोनों पक्षों के बीच आपस में समझौता हो गया था. इसके बाद पुलिस वापस लौट गई. दोनों की सहमति से शादी करा दी गई. किसी पक्ष ने थाने में आवेदन नहीं दिया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Board 12th Topper 2025: अपने बच्चे को बनाना है टॉपर तो जरूर सुनें Bihar Topper Priya की बात