- पटना में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश.
- सीसीटीवी फुटेज में दिख रही थार चालक की करतूत.
- पुलिस ने थार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने स्पीड बढ़ा दी.
- चालक ने महिला सिपाही को टक्कर मारने की कोशिश की
बिहार में जैसे वाहन चालकों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. ताजा मामला पटना का है. यहां वाहन चेकिंग के दौरान थार चला रहे शख्स ने सिपाहियों को कुचलने की कोशिश की. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें थार सवार की करतूत साफ देखी जा सकती है. फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे वाहन चेकिंग कर रहे महिला-पुरुष सिपाहियों को थार से कुचलने की कोशिश की जा रही है
चेकिंग कर रही पुलिस को कुचलने की कोशिश
पुलिस ने सामने से आ रही थार को रोकने की कोशिश की. लेकिन थार चालक को जैसे चेकिंग से कोई लेना-देना ही नहीं था. उसने गाड़ी रोकने की बजाय स्पीड और तेज कर दी, जबकि दोनों सिपाही गाड़ी के आगे ही खड़े थे. लेकिन वह नहीं रुका और गाड़ी आगे बढ़ाता रहा. पुलिसकर्मी शायद उसकी मंशा समझ चुके थे, इसीलिए वह सामने से नहीं हटे. वह गाड़ी रोकते फिर भी थार चला रहे शख्स को इससे कोई लेना-देना नहीं था. उसने बिना ये सोचे गाड़ी आगे बढ़ाना जारी रखा कि दोनों वाहन के नीचे आ सकते हैं.
नहीं रोकी थार, पुलिस के आगे ही बढ़ा दी स्पीड
उसने थार रोकोने के बजाय थार की स्पीड तेज कर दी और महिला सिपाही को सामने से टक्कर मारने और कुचलने की कोशिश की. थार सवार दोनों सिपाहियों के आगे से गाड़ी निकालकर आगे निकल गया. जब इस पूरे मामले की जांच की गई तो पता चला कि गाड़ी पर लगा नंबर फर्जी है. पुलिस अब थार मालिक का पता करने की कोशिश कर रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम भी बनाई गई है.