बिहार : JDU के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन का निधन, मुख्यमंत्री नीतीश ने जताया शोक

राजीव रंजन के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जदयू और भाजपा के कई नेताओं ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री नीतीश ने उनके निधन को पार्टी के लिए क्षति बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन का गुरुवार शाम निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली में अंतिम सांस ली. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है.

बताया जाता है कि जदयू के नेता और पूर्व विधायक राजीव रंजन की शाम को तबियत बिगड़ी थी और उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके नजदीकियों के मुताबिक उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को पटना लाया जाएगा.

राजीव रंजन के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जदयू और भाजपा के कई नेताओं ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री नीतीश ने उनके निधन को पार्टी के लिए क्षति बताया.

मुख्यमंत्री ने इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि राजीव रंजन एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.

जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह का निधन अत्यंत दुखद है. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राजीव रंजन राजनीति के अलावा सामाजिक व्यक्ति थे. उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है.

भाजपा के सांसद संजय जायसवाल ने एक्स पर लिखा, "जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक, वरिष्ठ राजनेता राजीव रंजन का निधन अत्यंत ही दुखद है. बिहार की राजनीति में उनके देहावसान से अपूरणीय क्षति हुई है. भगवान उनकी आत्मा को शांति और परिवार तथा प्रियजन को धैर्य दें."

Advertisement

राजीव रंजन साल 2015 में जदयू से भाजपा में शामिल हुए थे. भाजपा में उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. साल 2023 में एक बार फिर से जदयू में शामिल हो गए. वह साल 2010 में जदयू के टिकट पर इस्लामपुर से विधायक चुने गए थे. जदयू में फिलहाल वह राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Winter Session 2024: Vijay Chowk पर Congress का प्रदर्शन, Rahul Gandhi पर FIR पर क्या बोले MP
Topics mentioned in this article