बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बोले CM नीतीश कुमार- सकारात्मक सोच रखिए

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिकित्सकों एवं अर्धचिकित्साकर्मियों के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का शनिवार को निर्देश दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
पटना:

बिहार में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखेंए डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें. मुख्यमंत्री ने दो ट्वीट करते हुए लिखा है, कोरोना से उत्पन्न विकट समय में स्वास्थ्यकर्मी जिस प्रतिबद्धता के साथ सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे हैं, उसके लिए वे अभिवादन के पात्र हैं. यह जरूरी है कि हम सब विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखें और डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को वह सम्मान प्रदान करें, जिसके वे हकदार हैं.'

अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'कोरोना के कारण हमलोग मानवता पर आये अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं. इससे उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है. इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है. कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखेंए डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें.'

Advertisement
Advertisement

Covid-19: बिहार में कोरोना वायरस से स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव सहित 54 की मौत, 12672 नए मामले

साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिकित्सकों एवं अर्धचिकित्साकर्मियों के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का शनिवार को निर्देश दिया. कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि वाक-इन-इंटरव्यू प्रक्रिया के माध्यम हर जिले में आवश्यकतानुसार चिकित्सकों एवं अर्धचिकित्साकर्मियों के रिक्त पदों पर अस्थायी नियुक्ति भी की जाय. मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी, जिसमें निर्णय लिया गया कि चिकित्सकों एवं अर्धचिकित्साकर्मियों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जायेगी.

Advertisement

बिहार के रोहतास जिले में एंबुलेंस नहीं मिलने पर शव को बाइक पर ही ले गए परिजन

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार के अलावा स्वास्थ्य विभाग-सह-आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Advertisement

भारत में लगातार तीसरे दिन 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आए

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top International News: Pakistan IED Blast Updates | Russia Ukraine War | Israel Hamas War
Topics mentioned in this article