बिहार के राज्यपाल आर्लेकर को नेहरू की कौन सी बात आई याद? बोले-"हम अजीब नहीं"

Bihar Governor on Nehru : बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर गोवा के रहने वाले हैं. गोवा से बेहद लगाव रखते हैं. उन्होंने गोवा को लेकर दिए गए जवाहर लाल नेहरू के एक बयान को लेकर आलोचना की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की आलोचना की है.

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने दावा किया है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने एक बार गोवा के लोगों को ‘अजीब' कहा था और वह यह धारणा बनाना चाहते थे कि पूर्व पुर्तगाली उपनिवेश का शेष भारत से कोई संबंध नहीं था. मूल रूप से गोवा के रहने वाले आर्लेकर ने यहां सैनिकों को ‘राखी' भेजने के लिए आयोजित एक समारोह में यह बात कही. 

राजेंद्र आर्लेकर ने कहा कि सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले सभी लोगों के लिए सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य किया जाना चाहिए. इस समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मौजूद थे.

आर्लेकर ने कहा, ‘‘गोवा में भारतीयता या राष्ट्रवाद को लेकर गतिविधियां कम हो रही हैं, जिसके कारण अलग तरह के विचार सामने आ रहे हैं. कई लोग यह दिखाना चाहते हैं कि गोवा दूसरों से अलग है.'' 

बिहार के राज्यपाल ने दावा किया, ‘‘कई लोग यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि गोवा देश के बाकी हिस्सों से अलग है. हमारे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कहा था, ‘गोवा के लोग अजीब हैं.'बिहार के राज्यपाल ने कहा, ‘‘हमें नहीं पता कि उन्होंने हममें क्या ‘अजीब' देखा. हम ‘अजीब' नहीं हैं. इस बात पर जोर देना जरूरी था कि गोवा ‘भारत माता' का एक अभिन्न अंग है.''

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India | PM Modi की President Donald Trump के 'Dead Economy' वाले बयान पर प्रतिक्रिया