पटना में थाने से चंद कदम दूर उद्योगपति की हत्या में अफसरों पर गिरेगी गाज? जानें क्या बोले डीजीपी

पटना में प्रसिद्ध कारोबारी और भाजपा नेता गोपाल खेमका की हत्या के बाद डीजीपी ने एनडीटीवी को बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर उनकी सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक हुई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर कोई अधिकारी इस मामले में जवाब नहीं देता पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या पर डीजीपी का बयान आया है.
  • डीजीपी विनय कुमार ने बताया, जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है.
  • डीजीपी ने बताया, गोपाल खेमका के बेटे की 2018 में हत्या का मामला भी देखा जा रहा है.
  • डीजीपी ने कहा, कोई अधिकारी जवाब नहीं दे पाया तो कार्रवाई की जाएगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना:

बिहार की राजधानी पटना के पॉश गांधी मैदान इलाके में थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर सूबे के प्रसिद्ध उद्योगपति गोपाल खेमका की सिर में गोली मारकर हत्या को लेकर प्रदेश के डीजीपी ने एनडीटीवी से खास बातचीत की है. बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. पूरी गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है. 

डीजीपी विनय कुमार ने एनडीटीवी को बताया कि तहकीकात के दौरान हम 2018 के मामले को भी देख रहे हैं. 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हाजीपुर में हत्या कर दी गई थी. गोपाल खेमका की हत्या को लेकर डीजीपी ने कहा कि पटना पुलिस और एसटीएफ मिलकर इस मामले की जांच कर रही है.

डीजीपी ने बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर उनकी सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक हुई है. उन्होंने दावा किया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. साथ ही भरोसा दिलाया कि अगर कोई अधिकारी इस मामले में जवाब नहीं देता पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. हम लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि उचित कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

बता दें कि भाजपा नेता और व्यवसायी गोपाल खेमका को शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर ट्विन टावर सोसाइटी के पास पनाश होटल के निकट गोली मारी गई थी. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि जैसे ही खेमका की गाड़ी गेट के पास आकर रुकी, वहीं पास में गाड़ियों के बीच छिपा एक शख्स बाहर निकलकर आया और बेहद नजदीक से खेमका के सिर में गोली दाग दी और दोपहिया लेकर चला गया. खेमका की गाड़ी के पीछे एक और गाड़ी आई थी, लेकिन किसी ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश नहीं की.

Advertisement

बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका की हत्‍या के तार बेऊर जेल से जुड़ रहे हैं. पता चला है कि कई थानों की पुलिस के साथ आईजी जेल में छापेमारी के लिए पहुंचे हैं. पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि हमें सीसीटीवी कैमरों और सूत्रों से कई इनपुट मिले हैं. जांच चल रही है. बेऊर जेल में छापेमारी चल रही है और अगर कोई लिंक है तो चीजें सामने आएंगी.

Advertisement

पटना में प्रसिद्ध कारोबारी और भाजपा नेता की हत्या से न सिर्फ राज्‍य में बल्कि दिल्‍ली में भी सनसनी मच गई है. विपक्ष के हमलों के बीच सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जिस किसी ने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हमने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से एक्शन लेने का निर्देश दिया है. 
 

Advertisement
Topics mentioned in this article