बिहार : PMBJP के जरिए सस्ती मिल रहीं जेनेरिक दवाइयां, PM मोदी को दिया धन्यवाद

बिहार के छपरा में 'प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना' के तहत शहर में बने जन औषधि केंद्र आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं. केंद्र सरकार की इस योजना की काफी सराहना हो रही है. इसके अंतर्गत सभी वर्ग के लोगों को सस्ते दर में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं, जिससे उनका वित्तीय भार काफी कम हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छपरा:

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही 'प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना' (पीएमबीजेपी) आम जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है. बिहार के छपरा जिले में भी यह योजना लोगों को लाभान्वित कर रही है.

बिहार के छपरा में 'प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना' के तहत शहर में बने जन औषधि केंद्र आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं. केंद्र सरकार की इस योजना की काफी सराहना हो रही है. इसके अंतर्गत सभी वर्ग के लोगों को सस्ते दर में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं, जिससे उनका वित्तीय भार काफी कम हो रहा है.

इस योजना से लाभान्वित लोगों का मानना है कि जन औषधि केंद्र से मिलने वाली सभी दवाएं कारगर और उपयोगी हैं. साथ ही उन्होंने यह भी अपील की है कि केंद्र सरकार को ऐसे केंद्र और अधिक खोलने चाहिए, जिससे अन्य जगह पर भी यह दवाएं मिल सके.

जन औषधि केंद्र से दवा लेने वाले एक शख्स मनोज कुमार ने आईएनएस से बात करते हुए इस योजना की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पहले दवा खरीदने में हम लोग बिक जाते थे, लेकिन इससे बहुत फायदा है. जो दवा पहले 400 रुपए की मिलती थी, अब वो 36 रुपए में मिलती है. इससे गरीबों को बहुत फायदा हो रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि यह योजना गरीबों को कल्याण के लिए बहुत अच्छा है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि दवा सस्ती है तो वो फायदेमंद नहीं है. दवा उतना ही फायदा करती है. प्राइवेट डॉक्टर भी कहते हैं कि दवा में कोई कमी नहीं है. लाभार्थी ने आगे बताया कि उन्होंने कई लोगों को इसके बारे में बताया है.

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर दवा लेने आई एक महिला ने बताया कि उनके पति शुगर के मरीज हैं. वो उनके लिए यहां से दवा लेकर जाती हैं. उन्होंने बताया कि जो इंसुलिन यहां पर 340 का मिलता है, वो बाहर हमें 550 के आस-पास पड़ता था. हमारे घर की सारी दवाई यहीं से जाती है, अगर कोई दवा यहां नहीं उपलब्ध होती है, तो उसको बाहर से लेना पड़ता है. जिनके पास पैसे नहीं है, उनको यहां से दवा लेना चाहिए.

एक अन्य शख्स लतीफु रहमान ने आईएएनएस को बताया कि जन औषधि केंद्र में दवाई 80 से 75 प्रतिशत कम दाम पर मिल जाती है. इससे बहुत फायदा है. हालांकि अभी लोगों को इसके बारे में कम जानकारी है. ऐसे में सरकार को इसके लिए जागरूकता अभियान चलानी चाहिए.

दुकानदार ने बताया कि जनवरी 2024 में शुरू हुआ था. लोग इससे बहुत खुश हैं कि लोगों को कम पैसे में दवा मिल जाती है. इससे लोगों को बहुत लाभ है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?