बिहार: धारदार हथियार से हमला कर बुजुर्ग दंपति की हत्या करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

बयान के मुताबिक, जमुई पुलिस अधीक्षक ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
जमुई:

बिहार के जमुई जिले में कथित तौर पर डायन होने के शक में बुजुर्ग दंपति पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार को झाझा थानाक्षेत्र क चिल्को गांव की है. जमुई पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, "17 मार्च को दोपहर के समय चिलको गांव में कुछ लोगों ने बुजुर्ग दंपति पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी थी. वरिष्ठ अधिकारियों और फॉरेसिंक की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए थे."

बयान के मुताबिक, जमुई पुलिस अधीक्षक ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. बयान में बताया गया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बिहार: धारदार हथियार से हमला कर बुजुर्ग दंपति की हत्या

बयान के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चिलको गांव की रहने वाली फुसनी देवी, मुरली देवी और जालो नैया और तांत्रिक गिरधारी नैया के रूप में हुई है. इससे पहले पुलिस ने बताया था कि बुजुर्ग दंपति की पहचान 75 वर्षीय जागेश्वर भुल्ला और उनकी पत्नी 63 वर्षीय जासो देवी के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक मदन कुमार ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि गांववालों ने दंपति को एक सुनसान स्थान पर ले जाने के बाद उनकी हत्या कर दी.

Advertisement

मृतक के बेटे रंजीत भुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया था कि मसान घाट के रहने वाले अशोक भुल्ला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके माता-पिता की हत्या की है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अशोक भुल्ला के परिवार में एक व्यक्ति की बीमार पड़ने पर मौत हो गई थी, जिसको लेकर दंपति पर टोटका करने का आरोप लगा था.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension के बीच IPL 2025 Suspended, बाकी मैच August में होने की संभावना
Topics mentioned in this article