पटना में गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या.
बिहार के पटना में एक ट्रेनी दरोगा की बहन की हत्या की ऐसी खौफनाक वारदात सामने (Patna Girlfriend Murder) आई है, जिसे सुनने वाली की भी रूह कांप जाए. संजना आनंदपुरी में एक किराए के मकान में रहती थी. उसको इतनी खतरनाक मौत मिली, जिसकी कल्पना उसने सपने में भी नहीं की होगी. मारने वाला कोई और नहीं उसका ही बचपन का दोस्त और बॉयफ्रेंड निकला. हैरानी की बात ये है कि उसके बॉयफ्रेंड सूरज ने खुद तो मार्च में शादी कर ली थी. लेकिन संजना की शादी जब तय हुई तो वह इस कदर खफा हो गया, कि संजना को उसने डरा देने वाली मौत दे डाली. पटना पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर ही संजना की हत्या की गुल्थी सुलझा ली और आरोपी सूरज को वैशाली से धर दबोचा.
ये भी पढ़ें-प्यार, सनक और बेवफाई...बलिया में पति के 6 टुकड़े, श्रावस्ती में पत्नी को काटकर मछलियों को खिलाया
पहले बनाए शारीरिक संबंध, फिर घोंपी कैंची
जानकारी के मुताबिक सूरज पिछले 3 महने से संजना से खफा था, क्यों कि वह किसी और से शादी करने जा रही थी. सूरज संजना की हत्या की प्लानिंग पहले ही कर चुका था. गुरुवार को वह मुजफ्फरपुर से पटना पहुंचा और अचानक संजना के कमरे में घुस गया. सूरज ने कहा कि वह अंतिम बार उससे मिलने आया है. झांसे में लेकर उसने पहले तो 27 साल की संजना के साथ शारीरिक संबंध बनाए फिर मौके का फायदा उठाकर उसकी गर्दन में कैंची घोंप की. गले में कैंची लगने की वजह से वह चीख नहीं सकी. इतने में सूरज ने उसके पेट में कैंची से कई वार किए. अपनी जान बचाने के लिए जैसे ही वह किचन की तरफ भागी सूरज ने उसकी जांघ में कैंची घोंप दी. बहुत ज्यादा खून बहने की वजह से वह बेहोश होकर गिर पड़ी.
मुंह में गैस का पाइप ठूंस लगाई आग
सूरज की हैवानियत नहीं नहीं रुकी. उसने रसोई गैस का पाइप निकाला और संजना के मुंह में ठूंस दिया. जिससे उसके पेट में गैस भर गई.रेगुलेटर बंद कर हैवानियत की हर हद पार करते हुए उसने माचिस की तीली उसके मुंह में लगा दी. जिसकी वजह से वह जलने लगी. इतने में सूरज दरवाजा खोलकर वहां से भाग निकला. संजना के शरीर का ऊपर का हिस्सा बुरी तरह से जल गया. नीचे के हिस्से ने आग नहीं पकड़ी. हो सकता है कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से थोड़ी ही देर में आग बुझ गई हो. अगर आग सलेंडर के नोजल तक पहुंच जाती तो वहां धमाका हो सकता था.
कैसे खुली संजना की हत्या की पोल?
संजना की घरेलू सहायिका जब काम करने के लिए पहुंची तो कमरे की लाइट बंद देख वहां से वापस चली गई. जब वह दोबारा वहां गई तब भी लाइट बंद थी. इतने में उसकी नजर दरवाजे पर पड़ी. जैसे ही उसने दरवाजा खोला अंदर का नजारा देख वह सन्न रह गई. उसने तुरंत मकान मालिक को इस घटना की जानकारी दी. मकान मालिक ने डायल 112 पर कॉल पर पुलिस को इस घटना के बारे में बताया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुजफ्फरनगर के सबहा गांव में उसके घर पर मौत की जानकारी दी. बेटी की मौत की खबर सुन परिवार तुरंत पटना के लिए रवाना हो गया.
संजना का कातिल बॉयफ्रेंड ऐसे पकड़ा गया
मौत की ये वारदात डरा देने वाली है. संजना के साथ सूरज ने ऐसी हैवानियत की जिसे सुनकर ही किसी की भी रूह कांप जाए. कातिल सूरज इतना शातिर था कि उसने संजना के घर से भागने से पहले उसकी टीशर्ट अपने बैग में रख ली थी. वहां से भागकर वह एक दुकान में पहुंचा, जहां बाथरूम में उसने अपने खून से सने कपड़े बदल लिए. इसके बाद पहले वह मुजफ्फरपुर गया और वहां से बाइक लेकर वैशाली चला गया. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अपनी बाइक कहीं छिपा दी और उसकी चोरी की शिकायत दिखवाने थाने जाने लगा. इस बीच पुलिस ने उसे धर दबोचा.
बचपन का प्यार खौफनाक हत्या में बदला
बता दें कि संजना और सूरज क्लास 6 से साथ पढ़ते थे. बड़े होने पर दोनों का अफेयर शुरू हो गया. वहीं संजना के मकान मालिक ने बताया कि सूरज संजना से अक्सर मिलने आता था. लेकिन वह संजना को ऐसी खौफनाक मौत देगा, ये किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था.