Bihar Coronavirus Update: बिहार में 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4375 नए मामले सामने आए हैं. अब बिहार में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 44,907 हो गई है. सबसे ज्यादा 725 नए मामले राजधानी पटना में सामने आए. इसके बाद मुजफ्फरपुर में वायरस संक्रमण के 404 मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.
बिहार के अररिया में 116, बेगुसराय में 197, पूर्वी चंपारण में 122, गया में 190, गोपालगंज में 145, कटिहार में 185, मधुबनी में 119, मुंगेर में 114, नालंदा में 100, पूर्णिया में 155, समस्तीपुर में 216, सीवान में 125, सुपौल में 131, वैशाली में 117 और पश्चिमी चंपारण में 133 केस सामने आए.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 24 घंटों में 1,40, 514 सैंपलों के टेस्ट किए गए. राज्य में वर्तमान में कोरोना के 44907 सक्रिय केस हैं. अब तक कुल 6, 36, 224 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 92.80 प्रतिशत है. बिहार में पिछले 24 घंटों में 8676 मरीज स्वस्थ हुए हैं.