फेसबुक पर परवान चढ़ा प्यार, शादी के मंडप में दूल्हा पहुंचा ही नहीं; दुल्हन करती रही इंतजार

बिहार के भागलपुर में शादी के दिन दूल्हे के मंडप में नहीं पहुंचने से वहां हड़कंप मच गया. हर किसी भी निगाहें दुल्हन बनी दीपा पर थीं. सभी सोच रहे थे कि दूल्हा आखिर गया कहां?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार में शादी के मंडप में नहीं पहुंचा दूल्हा. (प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार के भागलपुर में एक अजब-गजब घटना सामने आई है. जो जोड़ा पांच साल से एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करता था. शादी के मंडप तक पहुंचकर भी उनका प्यार मुकम्मल नहीं हो सका. ऐन मौके पर दूल्हा मंडप से फरार (Bihar Groom Missing From Wedding) हो गया. गांव में खुशी का माहौल देखते ही देखते सदमे में बदल गया. परिवार यह समझ ही नहीं पा रहा था कि बेटी दुल्हन बनी बैठी है और दूल्हा आया ही नहीं, ऐसे में वह करें तो क्या करें. 

शादी के मंडप में नहीं पहुंचा दूल्हा

भागलपुर की रहने वाली दीपा की मुलाकात चौसा मधेपुरा के रहने वाले सानू से 2021 में फेसबुक पर हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. दोनों एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके थे. पिछले ही महीने दोनों से शादी करने का फैसला कर लिया. दीपा और सानू की शादी 2 जून 2025 को तय हुई थी. घरवालों ने शादी की तैयारियां पूरी कर ली थीं. शादी का मंडप सजकर तैयार था. गांव वाले भोज कर चुके थे. बैंड-बाजा दूल्हे के आने का इंतजार कर रहा था.

दूल्हे का फोन स्विच ऑफ, इंतजार करती रही दुल्हन

दुल्हन के जोड़े में सजी दीपा जैसे ही शादी के मंडप में पहुंची दूल्हा सानू वहां से नदारद था. दूल्हे के दोस्त अमित ने वहां आकर पूछा भी कि सानू कहां है. जिसके बाद परिवार ने उसे कॉल करना शुरू कर दिया. लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था. जिसकी वजह से किसी की उससे बात ही नहीं हो सकी. घंटों बाद जब सानू का फोन ऑन हुआ तो उसने दावा किया कि उसको किडनैप कर लिया गया था. जिसकी वजह से वह शादी के मंडप में नहीं पहुंच सका. 

बिन दुल्हन लौटी बारात

दुल्हन दीपा ने मीडिया को बताया कि वह और सानू एक-दूसरे से प्रेम करते थे. उसको विश्वास था कि सानू उससे शादी जरूर करेगा. लेकिन शादी के दिन ही वह भाग गया. शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गईं. क्या गांव वाले क्या रिश्तेदार हर कोई हैरान रह गया. दूल्हा सानू ने मंडप में नहीं पहुंचने से मंडप सूना ही रह गया. दुल्हन के जोड़े में सजी दीपा उसका इंतजार ही करती रही. दूल्हा सानू कुमार जब अपने घर लौटा तो लोगों ने उसे घेर लिया और उस पर सवालों की बौछार कर दी. सानू ने सिर्फ तना ही कहा कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी. 

अब मंदिर में करनी होगी शादी

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वार्ड नंबर-21 के पार्षद संजय सिन्हा और दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उनका कहना है कि सानू कुमार के माता-पिता को बुलाया जाएगा और बुढ़ानाथ मंदिर में समाज के सामने दोनों की शादी करवाई जाएगी. ताकि लड़की की इज्जत और भावनाएं सुरक्षित रह सकें. अब सवाल यह है कि दीपा और सानू की प्रेम कहानी का क्या होगा. क्या अब भी दोनों एक दूसरे का साथ निभाना चाहते हैं या नहीं.
 

Featured Video Of The Day
Nainital: Mallital के एक घर में लगी भीषण आग..पूरा घर जलकर खाक, बुजुर्ग के फंसे होने का शक