Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने तेवर दिखाए है. लोजपा (रा) सांसद और चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर दो पोस्ट लिखते हुए आगामी बिहार चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति साफ की. अरुण भारती ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा- 16 मई को हमारी पार्टी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि हम आगामी चुनावों में अपनी स्वतंत्र पहचान के साथ उतरेंगे. हमारे संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान जी ने जो सम्मानजनक पहचान बनाई थी, वह आज भी पूरे देश के हर वर्ग में आदर के साथ स्वीकार की जाती है।
बड़े दलों की छाया में सीमित करने की कोशिश स्वीकार नहींः लोजपा
जमुई सांसद अरुण भारती ने आगे लिखा कि हमारे नेता चिराग पासवान जी ने भी अपने संघर्षों और निडर नेतृत्व से बहुजन समाज, भारत की युवा शक्ति और नारी शक्ति के बीच एक सशक्त नेता के रूप में अपनी जगह बनाई है. लेकिन इसके बावजूद, कुछ ताकतें बार-बार हमारी पार्टी को बड़े दलों की छाया में सीमित करने की कोशिश करती हैं, जो हमें स्वीकार नहीं.
हम गठबंधन में जरूर, लेकिन हमारी विचारधारा अलगः अरुण भारती
अरुण भारती ने स्पष्ट किया कि हम गठबंधन में ज़रूर हैं, लेकिन हमारी अलग विचारधारा, अलग सोच और स्वतंत्र पहचान है, और यही पहचान हम चुनाव में भी लेकर जाएंगे. हम बहुजन समाज की आकांक्षाओं के प्रतीक हैं. इस प्रतीक को किसी दायरे में नहीं बाँधा जा सकता.
कार्यकारिणी में पारित हुआ प्रस्ताव
अरुण भारती ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा कि 16 मई को प्रदेश कार्यकारिणी में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की व्यापक स्वीकार्यता और लोकप्रियता समाज के हर तबके, विशेष रूप से दलित, बहुजन, युवा और नारी शक्ति के बीच स्पष्ट रूप से स्थापित है.
लेकिन इसके बावजूद कुछ राजनीतिक शक्तियां बार-बार उन्हें केवल एक वर्ग विशेष के नेता के तौर पर सीमित करने का प्रयास करती हैं, जो पूर्णतः अनुचित और अस्वीकार्य है.
चिराग की स्वीकार्यता को स्थापित करने में जुटे कार्यकर्ता
जमुई सांसद ने आगे लिखा कि हमारी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता और नेता बिहार की जनता, विशेष रूप से दलित, बहुजन, युवा और महिलाओं के बीच चिराग पासवान की लोकप्रियता, आकर्षण और व्यापक स्वीकार्यता को ध्यान में रखते हुए उन्हें बहुजन समाज के एक प्रभावशाली और बृहद नेता के रूप में स्थापित करने के लिए संकल्पबद्ध है. इस दिशा में पार्टी अपना हरसंभव प्रयास और योगदान सुनिश्चित करेगी.
यह भी पढ़ें - हम गठबंधन में ज़रूर हैं, लेकिन... बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान की पार्टी का बड़ा बयान