बिहार चुनाव 2025: जातीय समीकरण और बदलता राजनीतिक समीकरण, कहलगांव में किसका पलड़ा भारी?

कहलगांव कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. इस सीट पर अब तक कांग्रेस ने यहां 11 बार जीत दर्ज की है. सदानंद सिंह ने इस क्षेत्र से नौ बार विधायक बनकर कांग्रेस का दबदबा बनाए रखा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कहलगांव सीट बिहार के भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में आती है और सन्हौला, गोराडीह, कहलगांव प्रखंडों से बनी है
  • कांग्रेस ने कहलगांव सीट पर अब तक 11 बार जीत दर्ज की है और यह क्षेत्र परंपरागत कांग्रेस का गढ़ माना जाता है
  • कांग्रेस ने साल 2010 और साल 2015 में इस सीट पर जीत दर्ज की, जिसके बाद 2020 में भाजपा ने सीट पर कब्जा किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कहलगांव:

बिहार की कहलगांव विधानसभा सीट सन्हौला, गोराडीह और कहलगांव प्रखंडों से मिलकर बनी है और भागलपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. कहलगांव विधानसभा सीट पर महागठबंधन के भीतर दरार साफ नजर आ रही है. कांग्रेस ने प्रवीण सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि आरजेडी ने पहले ही रजनीश भारती को मैदान में उतार दिया है. दोनों दलों के आमने-सामने आने से स्थानीय स्तर पर भ्रम की स्थिति बन गई है. यह सीट 2020 में बीजेपी के पवन यादव ने जीती थी.

चुनावी इतिहास

कहलगांव कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. इस सीट पर अब तक कांग्रेस ने यहां 11 बार जीत दर्ज की है. सदानंद सिंह ने इस क्षेत्र से नौ बार विधायक बनकर कांग्रेस का दबदबा बनाए रखा. साल 2020 में बीजेपी ने पहली बार इस सीट पर जीत हासिल की, जब पवन यादव ने सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद को हराया. 17 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने 11 बार जीत हासिल की है. जनता दल ने दो बार, जबकि सीपीआई, एक निर्दलीय, जद(यू), और भाजपा ने एक-एक बार जीत दर्ज की है. 

जातीय समीकरण

कहलगांव विधानसभा सीट पर यादव और मुस्लिम मतदाता यहां निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा ब्राह्मण, कोइरी, रविदास और पासवान समुदाय भी प्रभावशाली हैं. साल 2020 के विधानसभा चुनावों में यहां 3,31,391 पंजीकृत मतदाता थे,  यहां अनुसूचित जाति के 11.71%, अनुसूचित जनजाति के 1.12%, और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 18.1% है. केवल 6.95% मतदाता शहरी क्षेत्र से आते हैं.

स्थानीय मुद्दे

गंगा नदी के किनारे स्थित होने के कारण यहां बाढ़ और कटाव की समस्या प्रमुख है. बाढ़, कटाव, रोजगार, कृषि, बिजली और सड़क जैसे मुद्दे चुनावी विमर्श में प्रमुखता से शामिल रहते हैं.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon| 100 जिले नक्सली आतंक से मुक्त! यहां पहली बार मन रही दिवाली