बिहार: ट्रेन से कटिहार लाए गए 226 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त

अधिकारियों को देखते ही सिलेंडरों के साथ मौजूद लोग भाग निकले, पुलिस ने कालाबाजारी के लिए सिलेंडर लाने की आशंका जताई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कटिहार में पुलिस ने ट्रेन से लाए गए ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किेए.
कटिहार:

बिहार के कटिहार में 226 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए गए. यह सिलेंडर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से गुप्त सूचना के आधार पर देर रात में जब्त किए गए. बताया जा रहा है ट्रेन से ऑक्सीजन सिलेंडर लाने के बाद उन्हें गाड़ियों में भरकर ले जाया जा रहा था. 

सप्लाई के लिए भेजे जाने के दौरान प्रशासन ने ऑक्सीजन सिलेंडर की इस खेप को जब्त कर लिया. हालांकि अधिकारियों को देखते ही सिलेंडरों के साथ मौजूद लोग भाग निकले. अब प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले पर जांच कर रहे हैं. 

डीएसपी अमर कांत झा और एसडीएम शंकर शरण ओमी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में लगता है कि मामला कालाबाजारी से जुड़ा हुआ है. शायद कोई व्यापारी द्वारा यह सिलेंडर यहां लाए गए थे, जिसके पास वैधानिक कागज नहीं होने के कारण वह फरार हो गए. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!
Topics mentioned in this article