कटिहार में पुलिस ने ट्रेन से लाए गए ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किेए.
कटिहार:
बिहार के कटिहार में 226 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए गए. यह सिलेंडर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से गुप्त सूचना के आधार पर देर रात में जब्त किए गए. बताया जा रहा है ट्रेन से ऑक्सीजन सिलेंडर लाने के बाद उन्हें गाड़ियों में भरकर ले जाया जा रहा था.
सप्लाई के लिए भेजे जाने के दौरान प्रशासन ने ऑक्सीजन सिलेंडर की इस खेप को जब्त कर लिया. हालांकि अधिकारियों को देखते ही सिलेंडरों के साथ मौजूद लोग भाग निकले. अब प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले पर जांच कर रहे हैं.
डीएसपी अमर कांत झा और एसडीएम शंकर शरण ओमी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में लगता है कि मामला कालाबाजारी से जुड़ा हुआ है. शायद कोई व्यापारी द्वारा यह सिलेंडर यहां लाए गए थे, जिसके पास वैधानिक कागज नहीं होने के कारण वह फरार हो गए. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Featured Video Of The Day
iQOO Z10, Vivo V50e, Samsung Galaxy A26 5G और Bluetooth का रहस्य | Gadgets 360 With Technical Guruji