बिहार : सीवान में बालिका गृह से 13 लड़कियों के फरार होने से हड़कंप, मामले में जांच में जुटा प्रशासन

फरार लड़कियों में अधिकतर सारण और गोपालगंज की रहने वाली है. फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार के सीवान में बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार होने से हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में वार्डन और गार्ड को चकमा देकर सभी लड़कियां फरार हुई है. लड़कियों की खबर जैसे ही मालूम हुआ वैसे ही प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया. फरार लड़कियों में अधिकतर सारण और गोपालगंज की रहने वाली है. फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है.

लड़कियों को खोजने के लिए बनाई गई टीम

इस पूरे मामले पर प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बोलने से कर रहे इनकार कर रहे हैं. ये मामला जिरादेई थाना क्षेत्र के भैसाखाल गांव में बने बालिका गृह का है. लड़कियों को खोजने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. सिवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता के आदेश पर एसडीओ सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई है. जिसमें एसडीपीओ अजय कुमार सिंह सीडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी शामिल है.

कुछ लड़कियों को पुलिस ने खोजा

इस घटना के बाद हो रही छापेमारी में आश्रय गृह से फरार कुछ लड़कियों को बरामद किया गया है. वहीं अन्य लड़कियों की बरामदगी के लिए छापेमारी चल रही है. प्रशासन के वरीय पदाधिकारी द्वारा ऑफ द रिकॉर्ड यह बताया गया है कि जल्द से जल्द फरार सभी लड़कियों को खोज लिया जाएगा. जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन कब तक इन फरार लड़कियों को खोज पाती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Crime News: 6 दिन-15 मर्डर..बिहार में कब थमेगा गोलीबारी का सिलसिला? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article