बिहार में बिजली गिरने से लोगों की मौत
बिहार के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने और आंधी के कारण 11 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के लिए 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि पूर्णिया और अररिया में चार-चार और सुपौल में आंधी और बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मरनेवालों के आश्रितों को तुरंत 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने लोगों से खराब मौसम को लेकर सतर्क रहने और दुर्घटना से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सुझावों का पालन करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि घर पर रहें और खराब मौसम में सुरक्षित रहें.
ये Video भी देखें : दिल्ली में फॉर्च्यूनर कार ने कई वाहनों को मारी टक्कर
Featured Video Of The Day
ULLU App पर House Arrest में Vulgarity, Ajaz Khan पर क्या बोलीं NCW Chairman Vijaya Rahatkar