बेगूसराय में महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, लोको पायलट ने लगा दी ब्रेक

Begusarai Woman Jump On Train: इस घटना के दौरान महिला के हाथ में चोटें आईं हैं. उसका प्राथमिक उपचार भी कराया गया. रेलवे ट्रैक पर कूदने के दौरान महिला अपने हाथ में आधार कार्ड भी लाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Begusarai Woman Jump On Train: बेगूसराय में एक महिला आत्महत्या के लिए ट्रेन के आगे कूद गई, लेकिन लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. इस वजह से महिला की जान बच गई. महिला को ट्रेन के इंजन के नीचे पटरी से निकालते हुए वीडियो सामने आया है, जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि ट्रेन रुकी हुई है और इंजन के अंदर महिला पटरी पर पड़ी है, जिसे स्थानीय लोग खींचकर बाहर निकाल रहे हैं.  

कहां हुई घटना

घटना बखरी थाना क्षेत्र के सलौना रेलवे स्टेशन के पास की है. पूरा मामला बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के सालौना रेलवे स्टेशन के सलौना ढाला की है. बताया जाता है कि आज सुबह सहरसा से समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन जब सलोना स्टेशन से खुलकर आगे बढ़ी, तभी एक महिला आत्महत्या की नीयत से ट्रेन के आगे कूद गई थी. 

लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई

महिला को ट्रेन के आगे कूदते देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. इमरजेंसी ब्रेक से ट्रेन रुकती, उससे पहले ही महिला ट्रेन के इंजन के नीचे आ गई. घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से महिला को ट्रेन के इंजन के नीचे रेलवे पटरी से बाहर निकल कर उसकी जान बचाई.

Advertisement

महिला को आई है चोट 

इस घटना के दौरान महिला के हाथ में चोटें आईं हैं. उसका प्राथमिक उपचार भी कराया गया. रेलवे ट्रैक पर कूदने के दौरान महिला अपने हाथ में आधार कार्ड भी लाई थी. महिला बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुर गांव की रहने वाली बताई जा रही है. महिला के आत्महत्या के प्रयास का कारण अब तक पता नहीं लग सका है.

Advertisement

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
आज की 3 बड़ी खबरें | PM Modi की Haryana को सौगात | Saini के बयान से Bihar मेंं हलचल | UP News