बिहार के बेगूसराय में हुई अंधाधुंध फायरिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री ने नीतीश सरकार पर निष्पक्ष जांच ना करने का आरोप लगाते हुए एनआईए और सीबीआई से जांच की मांग की है. इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जहां घटना हुई है, वहीं की पुलिस जांच करेगी.
नीतीश कुमार ने कहा कि जब पुलिस जांच कर रही है, जो उन्हें जानकारी मिली है. पूरी बात वही बताएंगे. वे पूरी जानकारी आपको देंगे. साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि लोग तो ऐसे ही बोलते रहते हैं.
VIDEO: बेगूसराय में ट्रैफिक नियमों की यूं धज्जियां उड़ाते दिखे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक वीडियो ट्वीट कर इसे आतंकी हमला करार दिया. उन्होंने लिखा, 'बिहार सरकार अपराधियों के नाम छिपाकर तुष्टिकरण कर रही है. आखिर नाम छिपाने की वजह क्या हो सकती है? असली अपराधियों के नाम नहीं दिखाए जा रहे. साल 2013 में नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए गांधी मैदान में सीरियल ब्लास्ट किया गया था. एक महीने पहले फुलवारी शरीफ पटना में पीएफआई का जखिरा मिला. जो भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश कर रहे थे. 13 जिलों में उसके तार जुड़े हुए मिले. इससे साबित होता है कि बिहार को आतंकित करने लिए यह एक आतंकी हमला था.'
साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मैं मांग करता हूं कि बिहार सरकार अगर सच दिखाना चाहती है तो इसकी जांच एनआईए या सीबीआई से करवाए. क्योंकि जनता को तुष्टिकरण की वजह से सरकार पर भरोसा नहीं है. सरकार असली अपराधी को छिपाने का काम करती है.'