वैशाली में अपराधियों ने देर रात दुकान में घुसकर कारोबारी और उसके बेटे को मारी गोली

स्थानीय लोगों ने गोली की आवाज सुनी तो बाइक पर भाग रहे तीनों अपराधियों में से एक को दबोच लिया और जमकर पिटाई शुरू कर दी. मारपीट का भी हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वैशाली:

बिहार के वैशाली जिले के महुआ गोला रोड में बाइक पर आए 3 हथियारबंद अपराधियों ने विनोद चौधरी और उसके बेटे को दुकान में घुसकर गोली मार दी. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इलाज के दौरान विनोद चौधरी ने दम तोड़ दिया, वहीं उसके बेटे का अभी भी इलाज चल रहा है.

स्थानीय लोगों ने गोली की आवाज सुनी तो बाइक पर भाग रहे तीनों अपराधियों में से एक को दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी. मारपीट का भी हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. किस तरीके से आक्रोशित लोग लात घूंसे और मोटरसाइकिल के हेलमेट से अपराधी की पिटाई कर रहे हैं. 

इसके बाद स्थानीय लोगों ने उससे हत्या वाली जगह ले जाकर पूछताछ की. तभी मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने लोगों से बात कर उन्हें शांत कराया. पुलिस पकड़े गए आरोपी को थाने ले गई है और साथ ही इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात किया है.

वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर व्यवसाइयों ने पूरा महुआ बाज़ार बंदी की घोषणा की है. आए दिन महुआ में बढ़ रहे अपराध को लेकर व्यावसायिक वर्ग ने काफी नाराजगी जताई है और कारोबारी की हत्या को लेकर विरोध जताया है. उन्होंने प्रशासन से पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Assam में Encroachment हटाने के दौरान Violence, Dhubri में Bulldozer पर भीड़ का हमला