बिहार में एक और रेप... PMCH में भर्ती पीड़िता की हालत गंभीर, खून से सनी थी बेडशीट, लगे 4 टांके

गयाजी में चलती एंबुलेंस में होमगार्ड अभ्यर्थी से रेप के साथ बाद अब राजधानी पटना से एक नाबालिग के साथ रेप की घटना की सामने आई है. पीड़िता की हालत गंभीर है. उसे 4 टांके लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना के बुद्धा विहार कॉलोनी थाना क्षेत्र से रेप की घटना सामने आई है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके के होटल में १७ वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है.
  • आरोपी वीरेंद्र चौधरी ने अच्छी नौकरी का झांसा देकर लड़की को होटल में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया.
  • पीड़िता की हालत गंभीर है, उसे PMCH में भर्ती कराया गया है और चार टांके लगाए गए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

Bihar Crime: बिहार में हत्याओं का दौर जारी ही था कि अब रेप की दिल दहला देने वाली वारदातें सामने आने लगी हैं. शनिवार सुबह गयाजी से चलती एंबुलेंस में होमगार्ड अभ्यर्थी से रेप की वारदात सामने आई. अब राजधानी पटना से एक नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में नाबालिग से दरिंदगी हुई. हैरत की बात यह है कि नाबालिग जहां टेली कॉलर का काम करती थी, वहां के मालिक ने ही उसकी अस्मत लूटी.

मिली जानकारी के अनुसार बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित होटल विभान में नाबालिक लड़की (17 वर्ष) के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. आरोप वीरेंद्र चौधरी ( 30 वर्ष) नाम के शख्स पर परिजनों ने लगाया है. आरोपी मधुबनी का रहने वाला है. पटना में रेंट पर रहता है और हाउस कीपिंग आउट सोर्सिंग का काम करता है.

पीड़िता की स्थिति गंभीर है. उसे पटना के PMCH में एडमिट कराया गया है. बच्ची के प्राइवेट पार्ट में ज्यादा जख्म होने के चलते 4 टांके लगाए गए हैं. ट्रीटमेंट जारी है.

1 महीने पहले नौकरी पर आई थी

लड़की पिछले 1 महीने से वीरेंद्र चौधरी के यहां टेली कॉलर का काम कर रही थी. इसी बीच वीरेंद्र चौधरी ने लड़की से दोस्ती बढ़ाई और इससे भी बेहतर नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर उसे शुक्रवार के दिन होटल में ले गया. जहां लड़की से जबरन दुष्कर्म किया. लड़की शाम लगभग 6 बजे अपने घर पहुंचीं तो उसकी स्थिति ठीक नहीं थी.

बेडशीट खून से भींगा मिला

घर पहुंचने पर वह सीधे अपने कमरे में गई और सो गई. जब रात में बड़ी बहन खाना खिलाने के लिए जगाने गई तो देखी बेडशीट पूरा ब्लड से भींगा मिला. इसके बाद उससे पूछताछ शुरू की. इस दौरान नाबालिग ने बड़ी बहन को बताया कि वीरेंद्र झा जिसके यहां काम करती है, वो इंटरव्यू दिलाने के नाम पर उसे होटल लेकर गया था.

वहां ले जाने के बाद उसके साथ रेप किया. लड़की ने बताया कि वहां भी ब्लीडिंग और दर्द हो रहा था, तो किसी मेडिकल स्टोर से दवा लाकर दिया था. जब ठीक नहीं हुआ तो शाम में घर भेज दिया.

पुलिस की मदद से पहुंची अस्पताल, आरोपी गिरफ्तार

रात में ही बड़ी बहन पीड़िता को थाने लेकर लहूलुहान स्थिति में पहुंच गई. जिसके फौरन बाद उसे पुलिसकर्मियों की मदद से PMCH भेज दिया गया. पीड़ित की बड़ी बहन के आवेदन पर थाने में शिकायत दर्ज हुई है. पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. वीरेंद्र शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं. होटल से घटना को अंजाम देने के बाद बाईपास इलाके में भाग गया था. जहां से पुलिस ने छापेमारी कर के पकड़ा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - चलती एंबुलेंस में रेप... बिहार के गयाजी में होमगार्ड अभ्यर्थी के साथ दरिंदगी, ड्राइवर-टेक्नीशियन गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Thailand Combodia Conflict: कंबोडिया-थाईलैंड में भीषण हमले, कई सैनिकों की मौत | News Headquarter
Topics mentioned in this article