मुजफ्फरपुर में अमृत भारत एक्सप्रेस का होगा भव्य स्वागत, तैयारियां पूरी, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

अमृत भारत एक्सप्रेस के स्वागत के लिए मुजफ्फरपुर में भव्य तैयारियां की गई है. हालांकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण पीएम मोदी के मधुबनी में होने वाले कार्यक्रम को पूरी सादगी के साथ करने का फैसला लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुजफ्फरपुर:

बिहार की सरजमीं आज ऐतिहासिक लम्हों की गवाह बनने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मधुबनी जिले के झंझारपुर में आयोजित जनसभा के दौरान बिहार को कई महत्वपूर्ण सौगातें मिलने जा रही हैं. उन्हीं में से एक है अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जो सहरसा से चलकर मुजफ्फरपुर होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) के लिए रवाना होगी. प्रधानमंत्री मोदी इस अत्याधुनिक और सुविधासंपन्न ट्रेन को मधुबनी की धरती से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यद्यपि कश्मीर में हाल में हुए आतंकी हमले के कारण यह कार्यक्रम सादगीपूर्ण रहेगी. 

मुजफ्फरपुर में होगा विशेष स्वागत समारोह

अमृत भारत एक्सप्रेस जैसे अत्याधुनिक ट्रेन के आगमन को लेकर मुजफ्फरपुर स्टेशन पर भव्य स्वागत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ट्रेन के लगभग शाम 4 बजकर 10 मिनट पर स्टेशन पहुंचने की संभावना है.  इस मौके पर भाजपा के शीर्ष नेता, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहेंगे. 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस ऐतिहासिक मौके को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर के आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार स्वयं जीआरपी टीम के साथ मिलकर लगातार स्थल निरीक्षण कर रहे हैं. स्टेशन परिसर से लेकर मंच तक हर हिस्से की निगरानी की जा रही है ताकि किसी प्रकार की कोई विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-:  वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत का संगम बनेगा बिहार, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: दुनिया में PAK को बेइज्जत करने का प्लान भारत ने बुलाई राजनयिकों की मीटिंग
Topics mentioned in this article