बिहार में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और हमलों की घटनाएं लगातार जारी हैं. पहले अररिया, फिर मुंगेर, उसके बाद भागलपुर और अब पटना में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. जांच में पता चला है कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि पटना के मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर पंचायत में कुछ लोग नशे की हालत में दूसरे लोगों को परेशान कर रहे हैं. इस सूचना पर सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में लिया. विवेक कुमार के साथ चार पुलिसकर्मी औऱ थे. लेकिन इससे पहले की विवेक कुमार आरोपियों को वहां से लेकर निकल पाते इससे पहले कुछ अन्य शराबियों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
सब इंस्पेक्टर की वर्दी भी फाड़ दी
आरोपियोंं ने ना सिर्फ पुलिस की गाड़ी पर हमला किया बल्कि सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार के साथ हाथापाई शुरू कर दी है. इस हाथापाई में सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार की वर्दी तक फट गई. आरोपियों ने सभी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और उनके कब्जे से अपने साथियों को छुड़ाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस टीम पर हुए हमले को लेकर मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
भागलपुर में भी पुलिस टीम पर हुआ हमला
पटना से पहले भागलपुर में भी पुलिस टीम पर हमला किया गया था. ये हमला उस वक्त हुआ जब पुलिसकर्मी गश्त के लिए निकले थे. इस हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घटना भागलपुर के अंतीचक थाने इलाके की बताई जा रही है. सभी घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है. पुलिस इस घटना में शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी है.
आखिर हुआ क्या ?
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम हमला उस वक्ता हुआ जब वह दो पक्षों के बीच झगड़ा सुलझाने की कोशिश कर रही थी. इस घटना में सब इंस्पेक्टर सहित तीन सिपाही और एक चौकीदार को गंभीर चोट आई है. पुलिस वाहन पर भी लोगों ने पत्थरबाजी की है. जिससे कि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है मामला अंतिचक थाना क्षेत्र के कसडी गांव का है. इस झगड़े की शुरुआत बच्चों के बीच लड़ाई से हुई थी जो देखते ही देखते दो पक्षों के बीच आपसी झगड़े की वजह बन गई. पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को जब घटना की जानकारी मिली तो विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे. इसके बाद पहले बच्चों ने पुलिस पर पत्थर मारा, उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर ईट पत्थर चलाना शुरू कर दिया. इस घटना में SI सहित तीन सिपाही और चौकीदार घायल हो गए. हमले के बाद मौके पर भरी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई.