बिहार: तेज रफ्तार कार ने बारातियों को रौंदा, दूल्हे के पिता की मौत, आठ घायल

पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी कार चालक की भी तलाश की जा रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि कुसो बिंद अपने छोटे बेटे नीतीश की बारात लेकर बेनार गांव पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेज रफ्तार कार ने बारात को मारी टक्कर, एक की हुई मौत
नालंदा:

बिहार के नालंदा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. नालंदा जिले के बेनार गांव के पास सोमवार को एक तेजर रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने सड़क किनारे खड़े बारातियों को रौंद दिया.इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार जिस शख्स की मौत हुई है वो दूल्हे के पिता था. पुलिस ने मृतक शख्स की पहचान कुसो बिंद के रूप में की गई है. पुलिस ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां अब उनका इलाज चल रहा है. घायलों में कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. 

पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी कार चालक की भी तलाश की जा रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि कुसो बिंद अपने छोटे बेटे नीतीश की बारात लेकर बेनार गांव पहुंचे थे. बारात के विवाह स्थल पर पहुंचने के बाद सभी बाराती सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बारातियों को रौंद दिया. पुलिस ने मृतक शख्स के शव का पोस्टमॉर्टम करा उसे पीड़ित परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.  

Featured Video Of The Day
China, Turkey और Azerbaijan... Pakistan के 'भाईजान' की भारत में बंद होगी दुकान | Do Dooni Chaar
Topics mentioned in this article