बिहार के हाजीपुर में पिकप वैन ने 5 को रौंदा, एक की मौत

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पिकप वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ भी शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार के हाजीपुर में पिकअप वैन ने पांच को रौंदा
हाजीपुर:

बिहार के हाजीपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार पिकप वैन ने पांच लोगों को रौंद दिया. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि अन्य की हालत गंभीर है. इस घटना को लेकर गुस्साए लोगों ने पिकप वैन को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद घायल लोगों को स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराय दिया है जहां उनका इलाज चल रहा है. 

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पिकप वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ भी शुरू कर दी है. पिकप वैन मे आग लगाने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस घटना के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगाया और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की. 

Featured Video Of The Day
Amir Khan Muttaqi ने खुद बताया- Press Conference में महिला पत्रकारों की एंट्री बैन का पूरा सच
Topics mentioned in this article